Text Copied
“ ENTREPRENEURSHIP सिर्फ पैसा बनाने के बारे में नहीं है यह उस से बहुत अधिक है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ उस तरह का इंसान बने जिस तरह के इंसान से आप मिलना चाहते है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ आपका मस्त रहना इस पे DEPEND नहीं करता की ये दुनिया आपको क्या बोलती है, बल्कि इस पे DEPEND करता है की आप अपने आप को क्या बोलते हो। ” संदीप माहेश्वरी ”
– संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी के विचार in hindi
“ केवल जब आवश्यक हो, बोलो, न केवल बाह्य रूप से, बल्कि आंतरिक रूप से भी बोलें। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ यदि आप वास्तव में सफल होना चाहते हैं, तो आप क्या पा सकते हैं, इस बारे में चिंता करना बंद करें और आप क्या कर सकते हैं उस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करें। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ सफलता वो नहीं की सब कुछ हासिल करना जो आपके पास नहीं है। सफलता वो है जो भी आपके पास है उसे खोने के बाद भी चलते रहना। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ या तो मै किसी काम को करुगा ही नहीं but in fact choose to do something then फिर मेरे लिए कोई OPTION ही नहीं रहेगा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ इतना IMPORTANT नहीं है आप क्या बोल रहे हो औरो को या बहार से दुनिया को क्या दिखा रहे हो की मै तो ये करनेवाला हूँ मै तो ये करनेवाली हूँ मै ये कर जाउगा NEVER GIVE UP ये वो WHATEVER ये IMPORTANT नहीं है। IMPORTANT ये है इसको दयान से समझना की जब आप अकेले मे हो तब आप अपने अंदर ही अंदर अपने आप को क्या बोल रहे हो अकेले मै २४ घंटे जो आप अपने अंदर ही अंदर अपने बारे मै बोलते हो जो आप अपने बारे मै सोचते हो वैसा ही आपके साथ मे होता है क्योकि उसी LEVEL के आपके ACTION होते है उसी LEVEL की आपकी ENERGY होती है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ अपनी intention हमेशा सही रखनी है, “ Honesty most important", Communication में इससे बड़ी चीज ओर क्या होगी आपके बोलने की पावर उतनी अच्छी नहीं है आप बोलते अच्छे से नहीं हो लेकिन आप बिलकुल HONEST हो आपकी Intention अच्छी है तो आपकी आखो में दिखेगा सामनेवाले को समझ आ जायेगा वो Vibration उसको पकड़ में आ जायेगे वो FEEL कर लेगा ओर कहेगा की है, हा यार ये बन्दा हे ना ये सारी technique को USE तो कर रहा है लेकिन ultimately मेरे अच्छे के लिए कर रहा है। ”
– संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी कोट्स इन हिंदी
“ जिसका मस्त रहना का NATURE है वो मस्त ही है ओर जिसको दुखी रहने का है कुछ भी उसको मिल जाये कुछ भी वो कर ले वो दुखी ही रहेगा तो आपको देखना है की मेरे को अपना BASIC NATURE कैसा बनाना है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जब आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नहीं की हो, और यह डिजायर पनप जाये एक बार, तो आपको कुछ करना नहीं पड़ेगा, वो डिजायर आपके जरिये से काम करने लग जाएगा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जिसको सवाल करने की आदत है वो चाहे किसी भी फ़ील्ड में जाएगा वो कामयाब हो जाएगा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ 2 तरह की चॉइस है आपके पास में, कि मुझे जिंदगी को काटना है या मुझे जिंदगी को जीना है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ खाना जब तक आप पेट की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो तब तक वो अमृत है, और अगर खाना आप मन की भूख को मिटाने के लिए खा रहे हो तो वो जहर है। ” संदीप माहेश्वरी
”
– संदीप माहेश्वरी
“ दुनिया को आप तब तक नहीं बदल सकते जब तक आप खुद को नहीं बदलोंगे। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ एक बार आपका learning attitude बन गया, फिर पैसा तो क्या है कितना भी कमा लो, अपक कोई नहीं रोक सकता। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ हमेशा कुछ न कुछ सिखने के रास्ते पर अगर आप चलोगे, तो चलते-चलते आपको पता भी नहीं लगेगा, और सच बता रहा हु पता भी नहीं लगेगा कि कब आप लोग नार्मल इन्सान से सुपर इन्सान बन जाओगे। ” संदीप माहेश्वरी ”
– संदीप माहेश्वरी
“ इस दुनिया में असफल इन्सान से भी सीखे और सफल इन्सान से भी, असफल व्यक्ति से उसके असफल होने का और सफल व्यक्ति से उसके सफल होने का कारण। ” संदीप माहेश्वरी
”
– संदीप माहेश्वरी
“ आपको हमेशा खुश रहना है, अब सवाल यह उठता है कि खुश कैसे रहे, जब भी आप लाइफ को पॉजिटिव साइड से देखते हो आप खुश होते हो और जब भी आप लाइफ को नेगेटिव साइड से देखत हो आप दुखी होते हो। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जब भी आप किसी और की बुराई देखते हो तो आप खुद बुरे बन रहे हो, हम वही देखते है जो हम है, अन्दर से किसी अन्दर बहुत सारी कमिया होगी तो उसे दुसरे में सिर्फ कमिय ही नज़र आएगी, अन्दर से कोई बहुत खुश होगा तो उसे दुसरो के अन्दर की ख़ुशी नज़र आएगी, हर इन्सान में अच्छाई भी है और बुराई भी, चॉइस हमारे हाथ में है की हम क्या देखते है। ”
– संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार
“ या तो किसी बड़े छाते के निचे खड़े हो जाओ और खुद ही वो छाता बन जाओ यानी खुद पावरफुल बन जाओ। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ दुनिया आपको चढाएगी और कभी गिराएगी, दुनिया का काम ही यही है, बस आपको इन सब बातो का कोई भी फर्क नहीं होना चाहिए। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ खाली कभी मत बैठो हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहो, और 24 घंटे सीखते रहो इस तरह से चलने से चलने से आप आने वाले टाइम में लोग आपको कहेगे कि आप बहुत बदल गया तब आप सक्सेसफुल बन जाओगे। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ अपने आप अपने फील्ड में सबसे महान समझे, दुसरे क्या सोचते है वो कोई matter नहीं करता। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ ज्ञान को बढ़ा कर कभी भी अपना अहंकार नहीं बढ़ाये, यदि ऐसा करते हो तो तुम्हारी सिखने की उम्र ख़तम हो जाएगी। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ कभी भी खाली मत बैठो, उस वक्त में वो भी सिख लो जिससे आपके करियर का सम्बन्ध नहीं है तब भी वो टाइम पास करने के लाख गुना बहतर होगा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ हर एक के अन्दर कोई न कोई शक्ति है, जो इस पूरी दुनिया में किसी में नहीं है, बस तुम्हे उस शक्ति को जानना है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ यह जिंदगी एक के बाद एक बॉल के रूप में अवसर देती है, अगर अवसर छुट जाये यानी बॉल छुट जाये तो हमारा ध्यान दूसरी बॉल पर होना चाहिए। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जब भी आपको लोग बोलने लग जाए की आप पागल हो गए हो तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पे है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ डिजायर चुनना है तो बड़े से बड़ा चुनो ना, बड़े से बड़ा..!! इस दुनिया का सबसे बड़ा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जिन्दगी बिना किसी उद्देश्य के अर्थहीन है। ”
– संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी के अनमोल वचन
“ हजारो नहीं, केवल एक बड़ा कारण पता लगाइ उसको करने का जिसको आप करना चाहते हो, वही काफी है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ आप जो कुछ भी चाहते है वह आपके अंदर ही है, आपने अंदर देखिये और आप सबकुछ पा लेंगे। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ कभी अपने आप को कम मत समजिये आप उससे भी बढ़कर है जितना आप सोचते है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ या तो अपने दिमाग को कण्ट्रोल करो, नहीं तो यह तुम्हे कंट्रोल करेगा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ आपको खुद की नजर से उठाना है, जो इन्सान खुद की नजर से उठ गया वो दुनिया की नजर से अपने आप उठ जायेगा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ चाहे तालियां गूँजे या फीकी पड़ जाए, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है की आप सफल होते हैं या असफल बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं। ” संदीप माहेश्वरी
”
– संदीप माहेश्वरी
“ सफलता हमेशा अकेले मैं गले लगाती है ! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है ..! यही जीवन है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो ये नहीं बोलना है इसकी जगह बोलो अच्छा देखो, अच्छा सुनो और अच्छा बोला। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ बिना एक्शन(कार्रवाई) के विचार, और एक्शन(कार्रवाई) बिना विचार, दोनों ही आपको 100% असफलता ही देंगे। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ कामयाबी अनुभव से आती है, और अनुभव गलियों से यानी ख़राब अनुभव। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ बिज़नस मेंन दो तरह के लोग होते है, एक होते है जो बाते करते है बड़ी-बड़ी कि जब हजार प्रोडक्ट बिक जाएगी तब ये हो जाएगा वो हो जाएगा लाख रूपए कमाउगा इतने प्रोडक्ट बेच दूंगा वगेरा। मेरे को जब कोई ऐसा मिलता है उसे बोलता हु भाई तेरा पहला प्रोडक्ट कैसे बिकेगा और उसके पास कोई जवाब नहो होता जबकि जवाब यह होना चाहिए कि एक कैसे बिकेगा, अगर एक बिकेगा तो 100 भी बिकेगा 1000 भी बिकेगा। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जिंदगी मे कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, धुमा-फिरा के बात मत करो। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ मैं सिर्फ GOOD LUCK को मानता हूँ। BAD LUCK नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं। क्योकि जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा है तो बुरा लग रहा है बुरा है नहीं, आज बुरा लग रहा है आगे आने वाले टाइम पे पता चलता है की वो भी अच्छे के लिए हुआ है। ”
– संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी सुविचार
“ सीखते रहना है जो सीख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद कर दिया, वो जिंदा लाश है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ आप को पावरफुल बनना है, इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सके, बल्कि इसलिए कि कोई आपको दबा न सके। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ Learning पे Focus करो Earning पे नहीं, Earning हमेशा Future में होती है। Learning हमेशा Present Moment में होती है। Learning पे Focus करना है Earning पे नहीं। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जब भी कोई व्यक्ति आपको यह कहे कि, आप यह नहीं कर सकते, तो वो बस इतना ही कहना चाहता है कि मैं यह नहीं कर सकता। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जहाँ पर आपकी थिंकिंग जाती है जहाँ पर आपकी नजर आती है वैसे ही आप बनने लग जाते हो। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसे माफ न किया जा सके। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ मैं इस वजह से successful नहीं हूँ की कुछ लोगों को लगता है की मैं successful हूँ ... मैं इस वजह से successful हूँ क्योंकि मुझे लगता है की मैं successful हूँ ..” संदीप माहेश्वरी
”
– संदीप माहेश्वरी
“ जब लोग आपको कहे की आप यह नहीं कर सकते तो ना हमें चुप रहना है ना हमें लड़ना है, बस सवाल करना है कि मैं यह क्यों नहीं कर सकता? फिर देखो उसके कैसे पत्ते खुलते है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जिस वक्त आप उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में नहीं है उस वक्त आपकी किस्मत बुरी होती है और जिस वक्त उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में है उस मोमेंट में आपकी किस्मत अच्छी होती है। सही ट्रैक क्या है? हर सिचुएशन की पॉजिटिव साइड को देखना ही सही ट्रैक है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ किसी Career में कुछ पड़ा नहीं है हमारे ऊपर है उस Career को हम किस लेवल तक ले जा सकते है कबाड़ी का भी काम है ना तो आपको करोड़पति कबाड़ी भी मिल जायेगे। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ गलतिया करो But Learn From It. सही काम करो लेकिन उसमे चिपके मत रहो की मैंने पता नहीं क्या उखाड़ लिया की मैंने ये सही काम कर लिया मेरे फॅमिली में ओर जो लोग है वो नहीं कर पाये। Whatever आपने टॉप कर दिया कही पर तो अपनी EGO को मत बढ़ाओ। GROW OUT OF IT.”
– संदीप माहेश्वरी
“ सिर्फ वो स्टेबल है इस पूरी दुनिया मे जो इस बदलती हुई दुनिया को यानि की CHANGE को ACCEPT कर रहा है ओर उसके ACCORDING CHANGE होता जा रहा है। उस CHANGE होने को CREATIVITY कहते है। SITUTION जब बदलती है उसके हिसाब से अपने आपको बदल लेना बड़ी तेजी से बदल लेना ये CREATIVE THINKING है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ मध्यमता बड़ी खतरनाक जगह हैं, हम यही पर अटके रह जाते है, हम ऊपर वालो को देखकर जलते रहेते हैं और निचे वालो को देखकर खुश होते रहते हैं। ”
– संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी विचार
“ अपने आप से मुकाबला करते जाओ, वहा कोई भी रिस्क नहीं है, हारे तब भी आपकी जीत है और जीते तब भी। ” संदीप माहेश्वरी ”
– संदीप माहेश्वरी
“ सही ट्रैक क्या है? हर सिचुएशन की पॉजिटिव साइड को देखना ही सही ट्रैक है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जिसकी Awareness (जागरूकता) जितनी ज्यादा उसकी Possibilities (संभावनाएँ) उतनी ज्यादा, वो सिर्फ एक काम में नहीं वो किसी भी काम में हाथ डालेगा वो Successful हो जायेगा, किसी भी काम को बहुत जल्द सिख सकता है किसी भी काम में बहुत जल्द आगे बढ़ सकता है। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जीतेगा वो End में जो चलता रहेगा हर Situation (परिस्थिति) में। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ आपकी बदलने की इच्छा आपकी वही रहने की इच्छा से बड़ी होनी चाहिए। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ हमेशा याद रखो, आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुना बड़े हो। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ टैलेंट की एक लिमिट होती हे, गोल सेटिंग की एक लिमिट होती हे, मोटिवेशन की भी एक लिमिट होती हे परंतु अंदर से जो इंस्पिरेशन आती हे उसकी कोइए लिमिट नहीं। ”
– संदीप माहेश्वरी
“ जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है। ”
– संदीप माहेश्वरी
The High Limit Slot Room covers over thirteen,000 sq. ft with over 200 slot machines. A lack of knowledge means it’s inconceivable to know the scale of the exercise, though it quantities to “many billions of dollars every year,” it said. We offer the premier gaming expertise in Pittsburgh with over 65 desk games, including craps, blackjack, roulette heaps of|and plenty of} more of your favorite games in spacious and comfortable surroundings. You'll discover a number of} progressive video poker games on the on line 솔카지노 casino ground.
ReplyDelete