Skip to main content

1001 Best Life Quotes in Hindi || जीवन से जुड़े अनमोल वचन



Text Copied
“ अंधे को मंदिर आया देखकर लोग हंसकर बोले की,
मंदिर में दर्शन के लिए आये तो हो
पर क्या भगवान् को देख पाओगे ?
अंधे ने मुस्कुरा के कहा की,
क्या फर्क पड़ता है, मेरा भगवान् तो मुझे देख लेगा.
द्रष्टि नहीं द्रष्टिकोण सही होना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अंधेरो से घिरे हो तो घबराए नहीं,
क्यूंकि सितारों को चमकने के लिए,
घनी अँधेरी रात ही चाहिए होती है,
दिन की रौशनी नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अकेले हम कितना कम,
हांसिल कर सकते है,
साथ में कितना ज्यादा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अकेले ही गुजरती है जिन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अक्सर लोग झूठी प्रशंसा के मोह जाल में फंस कर,
खुद को बरबाद तो कर लेते है,
पर आलोचना सुनकर खुद को
संभालना भूल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अक्सर हमें थकान काम के कारण नहीं,
बल्कि चिंता, निराशा और
असंतोष के कारण होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर अँधा अंधे का नेतृत्व करेगा,
तो दोनों खाई में गिरेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप अतीत को ही याद करते रहेंगे तो
वर्तमान में जीना मुश्किल हो जाएगा,
और भविष्य तो असंभव प्रतीत होने लगेगा,
अतः वर्तमान में जीए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप अपने
लक्ष्य के प्रति एकाग्र है,
तो दुनियां में कोई बाधा
आपको नहीं रोक सकती,
बाधाएं केवल उनको
दिखाई देती है,
जो अपने लक्ष्य के प्रति
समर्पित नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप अपने मित्र को आपकी
सफलता से इर्ष्या करता हुआ पाते है तो,
समझ ले वह कभी भी
आपका सच्चा मित्र नहीं था !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप उन बातों और परिस्थतियों की वजह से,
चिंतित हो जाते हो जो आपके नियंत्रण में नहीं है,
तो इसका परिणाम समय की बरबादी एवं भविष्य में पछतावा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप गरीब पैदा हुए है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है,
पर अगर आप गरीब ही मर जाते है तो ये आपकी गलती जरुर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप में जज्बा है,
तो आप कुछ भी कर सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप लोगों की जरुरत नहीं है,
तो फिर लोगों को आपकी जरुरत नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप सच देखना चाहते है,
तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप सच बोलते है तो,
आपको अधिक याद रखने की जरुरत नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आप सोचते हो की आप कर सकते हो
तो आप कर सकते है,
अगर आप सोचते है की आप नहीं कर सकते है
तो आप नहीं कर सकते है,
और दोनों ही तरीके से आप सही है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर आपको कुछ लोग
पसंद नहीं करते तो
परेशान होने की जरुरत नहीं है,
अब हर एक की पसंद
बढ़िया तो हो नहीं सकती न !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर इन्सान सुख-दुःख की
चिंता से ऊपर उठ जाए,
तो आसमान की ऊंचाई भी
उसके पैरों तले आ जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर किसीको कुछ देना चाहो है
तो उसे अच्छा वक्त दो,
क्यूंकि आप हर चीज वापिस ले सकते हो
लेकिन किसीको दिया हुआ अच्छावक्त कभी नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर खुद पर यकीन हो तो,
अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर जिन्दगी इतनी अच्छी नहीं होती
तो हम रोते हुए नहीं आते,
पर अगर जिन्दगी बुरी होती तो
हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर तुम्हे नींद नहीं आ रही,
तो उठो और कुछ करो,
बजाये लेटे रहने और चिंता करने के,
नींद की कमी नहीं,
चिंता तुम्हे नुकसान पहुंचाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना,
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे,
तो इसका कुछ मूल्य है,
अन्यथा ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है,
और इससे जितना जल्दी छुटकारा
मिल जाये उतना बेहतर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते है,
जिन्हें सहारा मिल जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर मैं पहले से कोई
अंतिम लक्ष्य बना के चलता,
तो क्या आपको नहीं लगता है की
मैं उसे सालों पहले पूरा कर चुका होता ? ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर लोगों के बिच सिर्फ आप ही बात करते रहेंगे,
तो आप केवल वही दुहराएंगे जो आप जानते है,
परन्तु दूसरों को सुनेंगे तो आप कुछ न कुछ नया सीखेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर हम अपने अनुभव
उतने में ही बेच पाते,
जितना उसे पाने के लिए
हमने कीमत चुकाई तो,
हम सभी करोड़पति होते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर हम जीवन में कुछ हासिल करना चाहते है,
कुछ बनना चाहते है,
तो आपके लिए ये अनिवार्य है की,
आप समय की कीमत को समजे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर हम साथ आ जाए तो
कुछ भी असंभव नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अगर हम हल का हिस्सा नहीं है तो,
हम समस्या है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ,
जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छा स्वास्थ्य यदि बोतल में
मिलता तो सभी का शरीर हृष्ट-पृष्ट होता,
व्यायाम करे, स्वस्थ रहे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छी आदतों को हमें,
कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है,
जो पसन्द है उसे हासिल कर लो या फिर,
जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छी सोच वाले व्यक्ति को
उसका लक्ष्य पाने से
दुनियां में कोई नहीं रोक सकता,
जबकि बुरी सोच वाले व्यक्ति की
कोई मदद नहीं कर सकता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है,
और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छे रिश्तों को वादों और शर्तों की जरुरत नहीं है,
उसके लिए दो खुबसूरत दिल चाहिए,
एक भरोसा कर सके और दूसरा उसे समझ सके !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अच्छे स्वास्थ्य में
शरीर रखना एक कर्तव्य है,
अन्यथा हम हमारे मन को
मजबूत और साफ रखने के लिए
सक्षम नहीं हो पाएंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अजब तेरी दुनिया और गजब तेरा खयाल,
बारात में दूल्हा सबसे पीछे और दुनिया आगे चलती है,
समशान यात्रा में व्यक्ति आगे और दुनिया पीछे चलती है,
यानी दुनिया ख़ुशी में आगे और गम में पीछे हो जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अजीब जुल हुए है मोहोब्बत पर भी,
जिन्हें मिले उन्हें कदर नहीं,
जिन्हें कदर थी उन्हें मिली नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अज्ञानता और लालच ही संसार में
दुःख के दो प्रमुख कारण हे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अज्ञानता बदलाव से हमेशा डरती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अतीत पे ध्यान मत दो,
भविष्य के बारे में मत सोचो,
अपने मन को वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अदब सीखनी है तो कलम से सीखो,
जब भी चलती है तो सर झुका के चलती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अनुपालन स्वतन्त्रता के लिए
जेलर के सामान है,
और उन्नति की शत्रु है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अनुभव एक अच्छा स्कूल है,
लेकिन फीस अधिक है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अनुभव एक कठोर शिक्षक है,
क्योंकि वो पहले परीक्षा लेता है,
और पाठ बाद में पढाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अनुभव एक महान शिक्षक है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अनुभव वह है जो
आपको तब मिलता है,
जब आप कुछ और खोज रहे होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अनुभव विचार की संतान है,
और विचार क्रिया की !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अन्दर से हर इन्सान स्वार्थी होता है,
हमें इस बात को समझ लेना चाहिए,
अन्यथा हम पूरी जिन्दगी लोगो पे
स्वार्थी होने का इल्जाम लगाते रहेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपना काम दूसरों पर छोड़ना भी
एक तरह से दूसरे दिन पर
काम टालने के समान ही है,
ऐसे व्यक्ति का अवसर भी निकल जाता है
और उसका काम भी पूरा नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपना साया भी कितना खुदगर्ज होता है,
चिलचिलाती धुप हो तो आड़ में होता है,
अगर अँधेरा हो जाए तो साथ छोड़ देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी कमजोरियों का जिक्र
कभी न करना जमाने से,
लोग कटी पतंग को
जमकर लुटा करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी कमजोरी उन्हें ही बताये,
जो हर हाल में मजबूती से
आपके साथ खड़े हो,
क्यूंकि रिश्ता हो या मोबाइल,
नेटवर्क न हो तो लोग
गेम खेलने लगते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी गलतियों को भाग्य मत कहो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी गलतियों से तक़दीर को
बदनाम मत करो,
क्यूंकि तक़दीर तो खुद
हिम्मत की मोहताज होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी गलती एसे सुधारों की फिर कोई भूल न हो,
चैन से बसर हो जिन्दगी और मन में कोई शूल न हो,
यूँ तो जीते है जिन्दगी सभी अपनी अपनी शर्तों पर,
पर ऐसा गुनाह न करो जो उपरवाले को कुबूल न हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी जबान से दूसरों के
एब बयान मत करना,
क्यूंकि एब तुममें भी है
और जुबान औरों की भी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी बातों को सदैव ध्यानपूर्वक कहे,
क्यूंकि हम तो कहकर भूल जाते है,
लेकिन लोग उसे याद रखते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनी रोशनाई का एक कतरा ही दे दे ए मालिक,
मैं तेरी कायनात का बेनाम सा जर्रा हूँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने अंदर से अहंकार को निकालकर
स्वयम को हल्का कीजिये,
क्यूंकि उंचा वही उठता है जो हल्का होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना,
लौटकर फूलो में वापस नहीं आती खुशबु !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने कुछ होने का अहंकार ही
व्यक्ति को उसके गौरव से वंचित रखता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की आजमाइश न कर,
जो तेरे है वो तेरे पास खुद आयेंगे,
हररोज उन्हें पाने की ख्वाहिश न कर,
छू ले तू आसमान जमीं की तलाश न कर,
जी ले तू जिन्दगी ख़ुशी की तलाश न कर,
तक़दीर बदल जायेगी अपने आप ही ए दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की तू तलाश न कर !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने चेहरे पे ख़ुशी के फुल सजाया करो,
गम समंदर से भी गहरा हो मुस्कुराया करो,
छोटी बातें जो नफरत का सबब बनती है,
मेरी बात मानो तो उन्हें भूल जाया करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने दुश्मनों को क्षमा कर दीजिये,
पर कभी उनके नाम मत भूलिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने दुश्मनों को हंमेशा माफ़ कर दो,
उन्हें इससे अधिक और कुछ
नहीं परेशान कर सकता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने बच्चों की ज़िन्दगी
आसान बना कर,
उन्हें अक्षम नहीं बनाइये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने माता-पिता के मन से निकला हुआ आशीर्वाद,
जन्म-जन्मान्तर तक हमारी रक्षा करता रहता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने मिशन में
कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने रहस्य किसी को मत बताओ,
ये आदत आपको ख़त्म कर देगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने लक्ष्य को वे लोग ही वेध पाते है,
जो समय-समय पर अपनी गलती का खुद अवलोकन करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपने सुख-दुःख अनुभव करने से,
बहुत पहले हम स्वयं उन्हें चुनते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपनों से बस उतना रूठो
की आपकी बात और सामने वाले की
इज्जत बरकरार रहे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपमान करना किसीका स्वभाव हो सकता है,
किन्तु सम्मान करना हमारे संस्कार है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अपवित्र कल्पना भी उतनी ही बुरी होती है,
जितना बुरा अपवित्र कर्म होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अब वफ़ा की उम्मीद भी किससे करे भला,
मिटटी के बने लोग कागजों में बिक जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अभिमान किसीको ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसीको निचे झुकने नहीं देता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अरे वाह कैसे धरती का एक छोटा सा टुकड़ा
जब हम मरते है तब हमें पकडे रहता है,
लेकिन जब हम जीते है,
तब वह टुकड़ा हमें कभी दिखाई नहीं देता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ अल्फाजो का अहम् किरदार रहा है दूरियां बढाने में,
कभी वो समझा न पाए, कभी हम समझा न पाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ असफलता को मार्ग का एक मोड़ समजना चाहिए,
ना की यात्रा की समाप्ति !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ असफलता तभी आती है
जब हम अपने आदर्श,
उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ असफलता तभी आती है,
जब हम अपने आदर्श,
उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ असल में यह हमारा अहम् है,
जो हमें अपनी असफलता को
न स्वीकार करने के लिए,
विवश कर देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धुल को गुलाल समझता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशियों की किंमत न होती,
पूरी करता रब यूँ ही सबकी मुरादें,
तो इबादत की कभी जरुरत न होती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आंसू का कोई वजन नहीं होता,
पर निकल जाने पर
मन काफी हल्का हो जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आइना भला कब किसीको सच बता पाया है,
जब भी देखो दायाँ तो बायाँ ही नजर आया है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आइना है जिन्दगी,
ए मेरे दोस्त तू मुस्कुरा,
जिन्दगी भी मुस्कुरा देगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आईने के सामने सजता संवरता है हर कोई,
मगर आइनों सी साफ़ जिन्दगी जीता नहीं है कोई !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आकर्षण तो कहीं भी हो सकता है,
पर समर्पण तो कहीं कहीं होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आज हर कोई चाहता है की
लोग उसकी भावनाओ को समझे,
पर यह कोशिश कोई नहीं करता की
वो खुद दूसरों की भावनाओ को समझे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आजकल की नादानी भी सच में बेमिसाल है,
अँधेरा दिल में है और लोग दिए मंदिरों में जलाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आजकल व्यवहार और दोस्ती
हजार के नोट जैसी हो गई है,
डर लगता रहता है कहीं नकली न हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आज़ादी की रक्षा केवल
सैनिकों का काम नही है,
पूरे देश को मजबूत होना होगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आत्म विश्वास और कड़ी महेनत,
असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है,
ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आत्मविश्वास बात-चित में,
बुद्धि से अधिक सहायक होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आत्मविश्वास महत्त्वपूर्ण है,
कभी-कभी जब आप में विश्वास
ना भी हो तो भी आपको
आत्मविश्वासी दिखना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आत्मविश्वास संक्रामक है,
और इसकी कमी भी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आत्मविश्वास है तो तुम
शुरू करने से पहले ही
जीत चुके हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आत्मा बच्चों के साथ
रहने पर स्वस्थ होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आत्मीयता को जीवित रखने का
सबसे अच्छा तरीका यह है की,
गलतियों को हम उदारता से क्षमा करना सीखे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आदतों को सुधारने के अलावा
आपको और कुछ सुधारने की जरुरत नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आदमी अपना दुःख तो
किसी तरह बर्दाश्त कर लेता है,
लेकिन उससे दूसरों का सुख
बर्दाश्त नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आदमी की सोच और नियत
समय समय पर बदलती रहती है,
चाय में मख्खी गिर जाए तो चाय फेंक देता है,
और अगर देशी घी में मख्खी गिर जाए तो
मख्खी को फेंक देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आदमी के शब्द नहीं,
वक्त बोलता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आदमी भगवान् से लाखो करोड़ों की चाहत रखता है,
लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब में सिक्के ढूंढता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आदमी वह नहीं जो चेहरे से दीखता है,
आदमी वह है जो सोच से दीखता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आधुनिक युग की सबसे महत्वपूर्ण मशीन,
रेल का इंजन नहीं बल्कि घड़ी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते है,
और बाकी आधे सच्चे लोगों पर शक होने से !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आनंद ही एक एसी वस्तु है
जो आपके पास न होने पर भी आप
दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आप अकेले बोल सकते हो पर
बातचीत नहीं कर सकते,
आप अकेले आनंदित हो सकते हो पर
उत्सव नहीं मना सकते,
अकेले मुस्कुरा सकते हो पर
हर्षोल्लास नहीं मना सकते,
हम एक दुसरे के बिना कुछ भी नहीं
यही रिश्तों की खूबसूरती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आप अगर ऐसा सोचते हो की,
सब कुछ अच्छा होगा,
तो जरुर वही होगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आप अनुभव पैदा नहीं कर सकते,
आपको उससे हो कर गुजरना होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आप और तुम में बहुत फर्क होता है,
आप के सामने दुःख बयान नहीं किया जा सकता,
परन्तु तुम के सामने दिल खोल के रख सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आप दुखो को अपने पास
आने से नहीं रोक सकते है,
लेकिन आप उन दुखो से घबराए नहीं
एसा तो आप कर ही सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आप यह नहीं कह सकते की आपके पास समय नहीं है,
क्यूंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है,
जितना समय महान एवं सफल लोगो को मिलता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आपका खुश रहना ही,
आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आपकी खुशियों में वो लोग
शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है,
लेकिन आपके दुःख में वो लोग
शामिल होते है जो आपको चाहते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आपकी प्रगति धीमी है
या बार बार गलती हो जाती है,
तो चिंता मत करे क्यूंकि
आप उनसे आगे है
जो प्रयास ही नहीं करते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आपके और आपके सपनो के
बिच यदि कोई खड़ा है,
तो वह कोशिश करने की इच्छा
और संभवता पर विश्वास ना होना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आपके जीवन की कुल किम्मत को,
आपकी बुरी आदतों में से,
अच्छी आदतों को घटाकर ही
पता किया जा सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आपने एक रुपया बचाया है,
यानी एक तरह से आपने
एक और रुपया कमा लिया !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आपने कभी सोचा है की,
हमारा अपना क्या है ?
जन्म दुसरे ने दिया,
नाम दुसरे ने दिया,
शिक्षा दुसरे ने दी,
काम करना भी दुसरे ने सिखाया,
अंत में समशान भी दुसरे ले जायेंगे,
हमारा अपना इस संसार में क्या है
जो हम इतना घमंड करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आलसी लोगो का कोई,
वर्त्तमान और भविष्य नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आलसी व्यक्ति का
न तो भविष्य होता है न ही वर्तमान !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आलस्य को छोडो,
किस्मत को मोड़ो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आलस्य जीवित मनुष्य की कब्र है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आलस्य दरिद्रता की कुंजी
और सारे अवगुणों की जड़ है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आलस्य मनुष्य का
सबसे बड़ा शत्रु है,
और उद्यम सबसे बड़ा मित्र,
जिसके साथ रहने वाला
कभी दुखी नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आलस्य में जीवन बिताना,
आत्महत्या के समान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ आसान जिन्दगी की कामना ना करे,
बल्कि प्रार्थना करे की आपको जिन्दगी की
मुश्किलों का सामना करने की ताकत मिले !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इंतज़ार मत करिए,
सही समय कभी नहीं आता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इंसान का स्वभाव एक जैसा ही होता है,
उसकी आदते उसे अलग बनाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इंसान की अन्दर जो छलके वो स्वाभिमान है,
और बाहर जो छलके वो अभिमान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इतना करीब रहो की रिश्तों में एतबार रहे,
इतने भी दूर मत जाओ की इन्तजार रहे,
उम्मीद रखो रिश्तों के बिच इतनी की,
उम्मीद टूटे पर रिश्ता बरकरार रहे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इतना गुरुर न कर,
अपने चेहरे की चमक पर,
दिन ढलते ही
उजड़ जाती है रौनकें बाजार की !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इतनी उंचाई न देना प्रभु की धरती पराई लगने लगे,
इतनी खुशिया न देना की किसीके दुःख पे हंसी आने लगे,
नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका निर्बल पर प्रयोग करू,
नहीं चाहिए ऐसा भाव की किसीको देख जल-जल मरू,
एसा ज्ञान मुझे न देना अभिमान जिसका होने लगे,
एसी चतुराई भी न देना की लोगो को छलने लगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इतने छोटे बनिए की हर कोई आपके साथ बैठ सके,
और इतने बड़े बनिए की जब आप खड़े हो
तो कोई बैठा ना रहे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इत्र से कपड़ो को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मजा तो तब है जब तेरे किरदार से खुशबु आये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान की चाहत की उड़ने के लिए पर मिले,
और परिंदों की चाहत की रहने के लिए घर मिले !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान की फितरत भी बड़ी अजीब है,
डूबता है तो पानी को दोष देता है,
गिरता है तो पत्थर को दोष देता है,
कुछ कर नहीं पाता तो नसीब को दोष देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान की भावनाए कोई खिलौने नहीं है,
जिनसे आप खेले,
आप उनसे खेलकर कदाचित खेल जित सकते है,
परन्तु हारकर उस व्यक्ति को खोने जा रहे है,
जो सदैव आपका ही था !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान को इन्सान धोखा नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है
जो वो दूसरों से रखता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान को यह देखना चाहिए की क्या है,
यह नहीं की उसके अनुसार क्या होना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान ख्वाहिशो से बंधा
एक जिद्दी परिंदा है,
जो उम्मीदों से ही घायल है
और उम्मीदों से ही ज़िंदा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान चाहे कितना भी आम क्यूँ न हो,
वो किसी ना किसी के लिए ख़ास होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान बुजदिल इतना है की ख्वाब में भी डर जाता है,
और बहादुर इतना की अपने रब से भी नहीं डरता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इन्सान मकान बदलता है वस्त्र बदलता है,
संबंध बदलता है फिर भी दुखी रहता है,
क्यूंकि वह अपना स्वभाव नहीं बदलता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इश्क और इबादत में इतना ही अंतर है,
एक की याद तकलीफ देती है और
दुसरे की याद तकलीफ में आती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इश्वर के मार्ग पर जब कोई एक कदम बढाता है तो,
इश्वर उसे थामने के लिए सौ कदम आगे बढ़ते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इस बात की चिंता छोडो की
कौन तुम्हे दुःख पहुंचाते है या नफरत करता है,
बल्कि चिंता उसकी करो जो तुम्हे प्यार करता है,
क्यूंकि खुशियाँ आपकी वही पर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये की
आपने क्या करने के लिए सोचा है,
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये
और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इस संसार में प्यार करने
लायक दो ही चीजें है,
एक दुःख और दूसरा श्रम,
दुःख के बिना ह्रदय निर्मल
नहीं होता और श्रम के बिना
मनुष्य का विकास नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ इसमें कोई संदेह नहीं की
हमारे समस्त ज्ञान का
आरम्भ अनुभव से होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उठो जागो और तब तक मत रुको,
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उदार बनो पर इस्तेमाल मत होने दो,
प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो,
विश्वास करो पर भोले मत बनो,
दूसरों की सुनो लेकिन अपनी आवाज मत खोने दो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उन पर ध्यान मत दीजिये,
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,
इसका सीधा अर्थ है की,
आप उनसे दो कदम आगे है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उन लोगों के सामने खुश रहिये,
जो आपको पसंद नहीं करते,
उन्हें जलाने के लिए काफी है यह !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उनका कंधा प्रभु ने न जाने कितना मजबूत बनाया है,
मेरी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने
कभी उफ़ तक नहीं की !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उनकी परवाह मत करो
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाए,
परवाह सदा उनकी करो,
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आपका वक्त बदल जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उपलब्धि और आलोचना
एक दुसरे की मित्र है,
उपलब्धियां बढ़ेगी तो
निच्शित ही आलोचना भी बढ़ेगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ उड़ने दे इन परिंदों को आजाद फिजा में,
जो तेरे अपने होंगे वो लौट आयेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ऊँचा उठना है तो,
अपने अंदर के
अहंकार को निकालकर,
स्वयं को हल्का कीजिये,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है
जो हल्का होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ए जिन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा,
जो रोक ली मैंने अपनी साँसे तो तू भी चल ना पाएगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ए मौसम तू चाहे कितना भी बदल जा,
पर तुझे इन्सानों की तरह बदलने का हुनर आज भी नहीं आता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन
उसी तरह बेकार है,
जैसे कुत्ते की पूँछ होती है,
जो ना उसके पीछे का भाग ढकती है,
ना ही उसे कीड़े-मकौडों के डंक से बचाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक इंसान का चरित्र
उन लोगो से पता नहीं चलता,
जिनके साथ वह रहता है,
बल्कि उन लोगो से भी
पता चलता है जिन्हें
वह अनदेखा करता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक उड़ते हुए गुब्बारे पर
क्या खूब लिखा था,
वो जो बाहर है वह नहीं
लेकिन वह जो भीतर है,
वही आपको ऊपर ले जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक कब्रिस्तान के बाहर लिखा था,
सैंकड़ों दफ़न है यहाँ,
जो सोचते थे की दुनिया
उनके बिना नहीं चल सकती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक कहावत लम्बे
अनुभव पर आधारित
एक छोटा सा वाक्य है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है,
लेकिन आप उसके पैर को नहीं काट सकते है,
इसलिए जिन्दगी में किसी को छोटा ना समझे,
क्यूंकि वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक दिन सोने ने लोहे से कहा
हम दोनों लोहे के हथोड़े से पिटते है
तो तुम इतना क्यूँ रोते हो ? मैं तो नहीं रोता,
लोहे ने कहा की जब अपना ही अपने को मारता है
तो दर्द ज्यादा होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक दोस्त को क्षमा करने की अपेक्षा,
एक दुश्मन को क्षमा करना आसान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक फटा जैकेट
जल्द ही बन जाता है,
लेकिन कठोर शब्द,
बच्चे के हृदय को
छलनी कर देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक बच्चा भगवान की राय है,
की दुनिया चलती रहनी चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक बुद्धिमान व्यक्ति उसके किसी भी
किये गए अपमान से उत्कृष्ट है,
क्यूंकि किसीके किसी भी अशोभनीय
व्यवहार का उत्तर वो धैर्य के साथ
और नियंत्रित होकर देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक महिला के पास खुद का
थोड़ा सा भी धन,
उसका आत्मविश्वास और सुरक्षा बढ़ाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक मिनट हमारे जीवन को नहीं बदल सकता,
परन्तु एक मिनट में लिया गया निर्णय
हमारे जीवन को बदल भी सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक व्यक्ति द्वारा स्वामी विवेकानंद से पूछा गया,
सब कुछ खोने से ज्यादा बुरा क्या है ?
स्वामी जी ने उत्तर दिया की
वो ऊमीद खोना जिसके भरोसे पर हम
सब कुछ वापस पा सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक सच्चा आदमी,
किसीसे नफरत नहीं करता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक समझदार व्यक्ति वह है,
जो दूसरों के गुणों और विशेषताओं को देखता है,
उनसे सीखता है,
न की दूसरों से तुलना या ईर्ष्या करता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय,
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो
और बाकी सब कुछ भूल जाओ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक समर्थ व्यक्ति के पीछे,
कई समर्थ साथी भी होते है,
अकेला कोई कुछ भी नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एक ही बात अच्छी है इन लकीरों में,
धोखा देती है पर रहती हाथों में ही है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एकता का प्रकाश इतना शक्तिशाली है,
की यह सारी पृथ्वी को रोशन कर सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है,
जब तक उसे ठीक तरह से
सामंजस्य में ना लाया जाए,
और एकजुट ना किया जाए,
और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एकता मिटटी ने की तो इंट बनी,
इंट ने की तो दिवार बनी,
दिवार ने की तो घर बना,
ये सब बेजान चीजें है,
ये जब एक हो सकते है तो हम तो इन्सान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एकता वो शक्ति है,
जहाँ सामूहिक कार्य और सहयोग है,
वहाँ अद्भुत चीजें हांसिल की जा सकती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है,
विभाजन से हमारा पतन होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ एहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,
वर्ना मोहोब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ऐसा कोई गुप्त काम न करो की,
उसे दुसरो से छिपाने की जरूरत पड़े !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ औरों के लिए जीते थे तो
किसीको कोई शिकायत न थी,
जरा सा अपने लिए क्या सोचा,
सारा ज़माना दुश्मन बन गया !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ औरों में बहुत कुछ क्षमा कर दीजिये,
खुद में कुछ भी नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कठिन समय में भी
अपने लक्ष्य को मत छोड़िये,
विपत्ति को अवसर में बदलिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कडवी गोलियां चबाई नहीं निगली जानी चाहिए,
जर्मनी की इस कहावत का सन्देश है की
जीवन में अपमान, असफलता और धोखे जैसी
कडवी बातो को सीधे गटक जाए,
उन्हें चबाते रहेंगे यानी याद करते रहेंगे
तो जीवन कडवा ही होगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कब साथ निभाते है लोग,
आंसुओ की तरह
बिछड़ जाते है लोग,
वो ज़माना और था
लोग रोते थे गैरों के लिए,
आज तो अपनों को रुलाकर
मुस्कुराते है लोग !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कभी झगडा तो कभी मस्ती,
कभी आंसू तो कभी हंसी,
छोटा सा पल और छोटी छोटी ख़ुशी,
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस इसीका ही तो नाम है दोस्ती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कभी मिल सको तो
इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त,
वजह से मिलने वाले तो न जाने
हर रोज कितने मिलते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कभी सोचा है आपने
दिल अगर बेनकाब होते
तो न जाने कितने फसाद होते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कभी-कभी पैसा बहुत महंगा पड़ता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कभी-कभी पैसे का होना
डर लाता है और ना होना दुःख !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कभी-कभी समय के परिवर्तन से
मित्र भी शत्रु बन जाते है,
और शत्रु भी मित्र
क्योंकि स्वार्थ बहुत ही बलवान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कमजोर लोग तब रुकते है जब वे थक जाते है,
और विजेता तब रुकते है जब वे जित जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता,
क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसे ज्यादा खतरनाक होती है,
क्यूंकि वो उस समय वार करता है जब हम कल्पना भी नहीं कर सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कश्तियाँ गलतफहमियों की,
झूठ के समुद्र में
कब तक बेख़ौफ़ चलेगी ?
डूब जायेगी खुद ब खुद ही
जिस वक्त भी वह
सच के किनारों से मिलेगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कहते है किस्मत पलटती है,
पर जिसकी भी पलटती है,
पलट कर रख देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कहते है की जिन्दगी का
आखरी ठिकाना इश्वर का घर है,
कुछ अच्छा कर ले ए मुसाफिर,
किसीके घर खाली हाथ नहीं जाते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कहीं भी रहिये मुस्कुराते रहिये,
गम का जश्न मनाते रहिये,
जीने की हिम्मत कभी मत हारिये,
तनहा हो तो कोइ गीत गुनगुनाते रहिये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कहो उसीसे जो कहे न किसी से,
मांगो उसीसे जो दे-दे ख़ुशी से,
चाहो उसे जो मिले किस्मत से,
दोस्ती करो उससे जो निभाये हंसी से !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कामयाब लोग अपने फैंसले से
दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैंसले बदल लेते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,
कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कार्य के प्रभावी होने के लिए
उसे स्पष्ट लक्ष्य की तरफ
निर्देशित किया जाना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ काश मैं लौट जाऊं बचपन की
उसी वादियों में ए जिन्दगी,
जहाँ न कोई जरुरत थी
और न कोई जरुरी था !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किंमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
किंमत मौत की नहीं साँस की होती है,
प्यार तो बहुत करते है दुनिया में,
किंमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कितनी आसान थी जिन्दगी तेरी राहें,
मुश्किलें हम खुद खरीदते है,
और कुछ मिल जाए तो अच्छा होता,
बहुत पा लेने पर भी यही सोचते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी अच्छे काम की शुरुआत करने के लिए,
कोई भी समय बुरा नहीं होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती
अपने असल रूप को ना पहचानना है,
और यह केवल आत्मज्ञान
प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी आदमी का असली चरित्र,
तब सामने आता है जब वो नशे में होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी काम के गलत होने के अहसास के
बावजूद भी उसका विरोध न करना,
दरअसल उस काम का समर्थन करना ही है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी को कभी दुःख मत देना क्यूंकि,
दी हुई चीज एक दिन हजार गुनी होकर लौटती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी को भी ख़ुश करने का
मौक़ा मिले तो छोड़ना मत,
वो फ़रिश्ते ही होते है
जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी दिन जब आपके सामने कोइ समस्या ना आये,
आप सुनिच्शीत कर सकते है की आप गलत मार्ग पर चल रहे है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी पेड़ के काटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह,
गिरो तो एक बिज की तरह,
ताकी दुबारा उगकर उसी मकसद के लिए,
फिर से जंग कर सको !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी मुकाम को हांसिल करना कोइ बड़ी बात नहीं,
उस मुकाम पर ठहरना बड़ी बात होती है,
कामयाबी हांसिल करना बड़ी बात नहीं है,
उसे बरक़रार रखना बड़ी बात होती है,
चुनोतियों के इस दौर में सब बुलंदियों को छूने में लगे है,
बुलंदियों को छूना बड़ी बात नहीं है,
बुलंदियों पर टिकना बड़ी बात होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसी रोज याद न कर पाऊ तो
खुदगर्ज न समझना ए दोस्त,
दरअसल छोटी सी जिन्दगी में
परेशानियां भी बहुत है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीके आने या जाने से
जिन्दगी नहीं रूकती,
बस जीने का अंदाज बदल जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीको अपना बनाना हुनर ही सही,
लेकिन किसीका बनके रहना कमाल होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीको प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसीका प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीको हराना बहूत आसान होता है,
पर किसीके लिये हार जाना बेहद मुश्किल !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीको ख़ुशी न दे पाओ गर तो कोइ बात नहीं,
लेकिन दुसरे की ख़ुशी छिनने का हक़ भी तो नहीं,
एक मुस्कराहट है जो दे सकते है हम,
वरना इस भाग दौड़ में खुद से हमें फुरसत ही नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीने माँ के कंधे पर सर रख के पूछा
माँ कब तक अपने कंधे पर सोने देगी ?
माँ ने कहा की जब तक लोग मुझे
अपने काँधे पर न उठा ले !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीसे ईर्ष्या करके मनुष्य
उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है,
पर अपनी नींद और सुख चैन
अवश्य खो देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ किसीसे जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फरिश्तें नहीं आते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कुछ अमल भी जरुरी है इबादत के बाद,
सिर्फ सजदा करने से जन्नत नहीं मिलती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कुछ आदमी धन के पीछे
तब तक भागते है,
जब तक उनका निधन नहीं हो जाता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कुछ कर गुजरने के लिए,
मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुट जायेंगे,
बस संकल्प का धन चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कुछ बनना है तो शौक से बनो,
पर एक ख़याल रखना की भीड़ का हिस्सा मत बनो,
हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे वो किस्सा जरुर बनना !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कुछ भी करना समय की बर्वादी नहीं है,
यदि आप अनुभव को
समझदारी से प्रयोग करे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कुछ लोग किस्मत की तरह होते है,
जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है,
जो किस्मत बदल देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कुदरत को नापसंद है सख्ती बयान में,
इसी वजह से तो नहीं दी हड्डी जबान में !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम न कर,
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई तो है जो फैंसला करता है
पथ्थरों के मुकद्दर का,
किसे ठोकरों पर रहना है
और किसे भगवान् होना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई नामुमकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहेचान लेगा ज़माना
भीड़ में भी तू अलग चलकर दिखा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई भी अपने लिये आलसी होने की
और मुर्ख होने की योजना नहीं बनाता,
ये सारी चीजे तो तभी होती है,
जब आपके पास कोई योजना नहीं होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई भी गलती आप
जिन्दगी में दो बार नहीं कर सकते,
क्यूंकि यदि आप उसे दोहराते है
तो यह गलती नहीं आपकी इच्छा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तिन कारणों से आता है,
भाव से, अभाव से और प्रभाव से,
यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो,
अभाव में आया है तो उसे मदद करो,
और यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ
की परमात्मा ने तुम्हे इतनी क्षमता दी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई भी समस्या चेतना के
उसी स्तर पर रह कर,
नहीं हल की जा सकती है
जिसपर वह उत्पन्न हुई है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो दिल से लड़ा नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कोई वहां तक माफ़ करता है,
जहाँ तक वो प्यार करता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ कौन कहता है की इन्सान रंग नहीं बदलता,
किसीके मुह पे एक सच बोल के तो देखिये,
एक नया ही रंग सामने आएगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्या दौर आया है,
एक ओर कुछ अमीर की
सोच है की कितना सोना खरीदना है,
वहीं कुछ गरीब सोच रहे है
की कहाँ पर सोना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर नहीं होता,
सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा नहीं होता,
कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम न कर,
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर नहीं होता,
सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा नहीं होता,
कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम ना कर,
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्यूँ चिंता करते हो
यदि लोग तुम्हे नहीं समझते,
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए
जब तुम खुदको नहीं समझ पाते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्यूँ चिंता करते हो
यदि लोग तुम्हे नहीं समझते,
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए,
जब तुम खुद को नहीं समझ पाते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्यूँ हर शख्स की गलतियाँ गिनाते हो,
इस जहाँ में आदमी बसते है भगवान नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्रोध के क्षण में धैर्य का एक पल,
दुःख के हजारों पलों से
बचे रहने में हमारी सहायता करता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्रोध को जितने में मौन जैसा
सहायक दूसरा कोई नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द
इतना जहरीला हो सकता है की,
आपकी हजार प्यारी बातों को
एक मिनट में नष्ट कर सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्रोध में मनुष्य अपने मन की बात
तो कहता नहीं,
दुसरे के दिल को दुखाना चाहता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्रोध से भ्रम पैदा होता है,
भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है,
जब बुद्धि व्यग्र होती है,
तब तर्क नष्ट हो जाता है,
जब तर्क नष्ट होता है,
तब व्यक्ति का पतन हो जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्षमता और ज्ञान को
गुरुर नहीं गुरु बनाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्षमा एक ऐसा उपहार है,
जो हम स्वयं को देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्षमा करना कार्यवाही और
स्वतंत्रता के लिए महत्त्वपूर्ण है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्षमा वीरों का गुण है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ क्षमा से क्रोध को जीतो,
भलाई से बुराई को जीतो,
दरिद्रता को दान से जीतो
और सत्य से असत्यवादी को जीतो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खाने में कोई ज़हर घोल दे तो एक बार उसका इलाज है,
लेकिन कान में कोई ज़हर घोल दे तो उसका कोई इलाज नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद की किंमत रखिये उतनी ही,
जितनी अदा कर सके,
अगर अनमोल हो गए तो
तनहा रह जाओगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की,
दूसरों की बुराई का वक्त ही न मिले !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद को बिखरने मत देना
कभी भी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की
इंटे तक ले जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद को समय जरुर दे,
आपकी पहली जरुरत खुद आप है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद पर भरोसा करना कोई परिंदों से सीखे,
क्यूंकि जब वो शाम को वापस घोंसलों में जाते है,
तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद पर हो विश्वास
और कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी ही बाधा आये
मिल जाता है रास्ता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद में झाँकने के लिए जिगर चाहिए,
दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुद वो बदलाव बनिए,
जो आप दुनिया में देखना चाहते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुशनसीब है वो जिसने अपने आज का समजदारी से इस्तेमाल किया,
क्यूंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुशियाँ आये जिन्दगी में तो चख लेना मिठाई समजकर,
जब गम आये तो वो भी कभी खा लेना दवाई समजकर !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुशियाँ उतनी ही अच्छी जितनी मुठ्ठी में समा जाए,
छलकती बिखरती खुशियों को अक्सर ज़माने की नजर लग जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुशियाँ मिलती नहीं मांगने से,
मंजिल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से,
भरोसा रखना खुद पर और उसे रब पर,
सब कुछ देता है वो सही वक्त आने पर !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई,
पर खुश ना हो सके,
एक दिन एहसास हुआ की,
खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खोई चीज अक्सर वहीं मिल जाती है,
जहाँ वो खोई है,
पर विश्वास वहीं नहीं मिलता,
जहाँ पर खोया गया था !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ खौलते हुए पानी में जिस तरह,
प्रतिबिम्ब नहीं देखा जा सकता,
उसी तरह क्रोध की स्थिति में,
सच को देखा नहीं जा सकता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ख्वाबों के अन्दर ज़िंदा मत रहो,
बल्कि ख्वाबों को अपने अन्दर ज़िंदा रखो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ख्वाहिशों का काफ़िला भी बड़ा अजीब है,
अक्सर गुजरता वहाँ से है जहाँ रास्ते नहीं होते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ गरीबी सभी बुराइयों की जड़ है,
ना ही की गरीब !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ गलतफहमी दूर न की जाए तो,
वो नफरत में बदल जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन,
ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है,
बल्कि बिना कुछ किये बीताये गए जीवन से,
अधिक उपयोगी भी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ गलतियों को हंमेशा माफ़ किया जा सकता है,
अगर आप में हिम्मत है अपनी गलतियां स्वीकारने की !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ गलती हो जाने का
अधिकार स्वतंत्रता है,
न की गलत होने का !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ गलती होना मानवीय स्वभाव है,
हंमेशा सही ही होना संभव नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ गुस्से में आदमी बेकार की बातें तो करता है,
पर कई बार दिल की बात भी कह जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ घडी की फितरत भी अजीब है,
हंमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ घृणा घृणा से नहीं,
प्रेम से ख़तम होती है,
यह शाश्वत सत्य है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चंद फांसला जरुर रखिये,
हर रिश्ते के दरम्यान,
क्यूंकि नहीं भुलाती दो चीजें,
चाहे जितना भी भुलाओ,
एक घाव और दुसरा लगाव !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चादर के मुताबिक पैर पसारने वाले को,
हाथ पसारने की नौबत नहीं आती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चाहे आप जितने भी पवित्र शब्द पढ़ ले या बोल ले,
वो आपका क्या भला करेंगे जब तक आप उन्हें उपयोग में नहीं लाते ? ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चाहो और मिल जाए वो है किस्मत,
चाहो पर इन्तजार से मिले वो है समय,
चाहो पर समझौते से मिले वो है जिन्दगी,
चाहो और इन्तजार से मिले
पर समझौते से नहीं वो है सफलता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चिंता उन लोगों द्वारा
भुगतान किया ब्याज है
जो उधार में मुसीबत लेते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चिंता एक काली दीवार की भांति
चारों ओर से घेर लेती है,
जिसमें से निकलने की
फिर कोई गली नहीं सूझती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चिंता करोगे तो भटक जाओगे,
चिंतन करोगे तो भटके हुए को
रास्ता दिखाओगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चिंताएं, परेशानियां, दुःख और तकलीफें
परिस्थितियों से लड़ने से नहीं दूर हो सकती,
वे दूर होंगी अपनी अंदरूनी कमजोरी
दूर करने से जिसके कारण ही
वे सचमुच पैदा हुई है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है,
और इसीसे आपके ज़िन्दगी का
महत्त्व निर्माण होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
लहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ छाता और दिमाग जब खुले हो,
तभी उचित प्रयोग में आते है,
वरना फिझुल में बोझ बढाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्तें कमजोर हो जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ छोटी छोटी बातों पर रिश्तें ना तोडा करो,
कश्ती किसीकी कभी भंवर में ना छोड़ा करो,
बात अगर बिगड़ी है तो संवर भी जायेगी,
किसी अपने से बेबात मुंह ना मोड़ा करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ छोटी सी है जिन्दगी हंसकर जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ छोटे बच्चे के निकले आँसू और
सच्चे प्यार में निकले आँसू एक समान है,
दोनों जानते है की दर्द कहाँ है
पर किसीको बता नहीं सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जन्म के साथ जीभ तो मिल जाती है,
परन्तु उसका सदुपयोग करने की कला तो,
सारा जीवन बीत जाने के बाद भी
शायद नहीं आती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब आदमी जिद करता है
तब क्रोध जन्म लेता है,
क्रोध से अहंकार पैदा होता है,
अहंकार से इर्ष्या उत्पन्न होती है,
इर्ष्या हिंसा को बढ़ावा देती है,
इसलिए न जिद करे,
न क्रोध को पैदा करे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब आप माफ़ करते है
तब आप भूत को नहीं बदलते है,
लेकिन आप निश्चित रूप से,
भविष्य को बदल देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब आपको पैसा मिल जाता है
तब वो आपको बिगाड़ देता है,
और जब आपको नहीं मिलता
तब आपको भूखा मार देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब इन्सान कामयाबी के शिखर पर होता है,
तो वो अक्सर अपनों को भूल जाता है,
और जब वह बरबादी की कगार पर होता है,
तो अक्सर अपने उसे भुला देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब कभी आप किसी के साथ
अपना धैर्य खोने लगें,
तो सोचिए कि ईश्वर ने आज तक
आपके साथ कितना धैर्य रखा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब जब इन्सान परेशान हो जाते है,
काफी हद तक इन्सान हो जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक आत्मविश्वास रूपी सेनापति आगे नहीं बढ़ता,
तब तक आपकी आतंरिक शक्तिया उसका मुह ताकती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक आप अपने अतीत को याद करते रहेंगे,
भविष्य की योजनाये नहीं बना पायेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक आप जो कर रहे है,
उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप
सफलता नहीं पा सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक आपका शरीर
स्वस्थ्य और नियंत्रण में है,
और मृत्यु दूर है,
अपनी आत्मा को बचाने की कोशिश कीजिये,
जब मृत्यु सर पर आ जायेगी
तब आप क्या कर पाएंगे? ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो,
तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक छोटे बच्चों को
कष्ट सहने दिया जाएगा,
तब तक इस दुनिया में
सच्चा प्रेम नहीं हो सकता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक जीना तब तक सीखना,
अनुभव ही जिन्दगी में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे,
तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा असंभव बना रहेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक हम खुद पे
विश्वास नहीं करते,
तब तक हम भगवान पे
विश्वास नहीं कर सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब तक हम लोगों के लिए कुछ करते है,
वो कुछ भी नहीं कहते,
पर जब ऐसा न हो तो कहेंगे की
आप बदल गए है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब थोड़ी फुरसत मिले अपने दिल की बात कह दीजिये,
बहोत खामोश रिश्तें ज्यादा दिनों तक जिन्दा नहीं रहते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना की वो मेरा दोस्त है,
और जब वो मुश्किल में हो तो गर्व से कहना की मैं उसका दोस्त हूँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो,
हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब भी आपको क्रोध आये तो,
उसके परिणामों के बारे में सोचिये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब मिलो किसीसे तो जरा दूर की यारी रखना,
अक्सर जान लेवा होते है सिने से लगाने वाले !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब मुझे यकीन है की मेरा रब मेरे साथ है,
तो क्या फर्क पड़ता है की कौन मेरे खिलाफ है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब लगा था तीर,
तब इतना दर्द न हुआ ग़ालिब,
जख्म का एहसास तो तब हुआ,
जब कमान देखि अपनों के हाथ में !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब वो बहादुर था मैंने उसका सम्मान किया,
पर जब वो महत्वाकांक्षी हुआ तो मैंने उसे मार दिया !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब हम कुछ अलग होने का
अधिकार खोते है,
तब हम स्वतंत्र होने का
विशेषाधिकार भी खो देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जब हम बोलना नहीं जानते थे,
तो हमारे बोले बिना माँ हमारी बातों को समझ जाती थी,
और आज हम हर बात पर कहते है
छोडो भी माँ आप नहीं समझोगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जबरदस्ती का रिश्ता निभाया नहीं जाता,
किसीको कहकर अपना बनाया नहीं जाता,
जो दिल के करीब होते है वही अपने होता है,
गैरों को सपनो में बसाया नहीं जाता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जमीं से जुड़कर आसमाँ की बात करो,
स्वप्न नहीं हकीकत से मुलाक़ात करो,
तूफ़ान से डरते है बुजदिल यारों,
मुसीबत से मर्द की तरह दो दो हाथ करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जरुरत भर का खुदा सबको देता है,
परेशान है लोग इस वास्ते की बेपनाह मिले !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जरुरी है अपने दिल में राम को ज़िंदा रखना,
क्यूंकि रावन का पुतला जलाने से रावण नहीं मरते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जल्दी गुस्सा करना जल्द ही
आपको मूर्ख साबित कर देगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जहाँ अपनी कदर ना हो
वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसीका घर हो
या फिर किसीका दिल !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ज़रूरतें आती है और चली जाती है,
लेकिन लालच एक बार आता है,
और हमेशा के लिए घर कर जाता है,
फिर वो हमारे साथ ही जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ज़िन्दगी अध्यापक से ज्यादा सख्त होती है,
अध्यापक सबक देकर इम्तेहान लेता है,
और ज़िन्दगी इम्तेहान लेकर सबक देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ज़िन्दगी में कभी भी किसीकी खुशियों को खराब न करे,
हो सकता है यही उसकी आखरी ख़ुशी हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जित किसके लिए और हार किसके लिए,
जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाएगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जितने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है,
जब सारे आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जितने दिन जिन्दगी को
आपने खुलकर जी लिया,
वही दिन आपके है,
बाकी दिन तो केलेंडर की तारीखें है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिनके पास पैसे चार उनके दुश्मन बनते यार,
जिनके पास कुछ नहीं उनको अपने भी देते मार !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी और शतरंज की बाजी में,
फर्क सिर्फ इतना है की
जिन्दगी में आपको सफ़ेद और काले मोहरों का
कभी पता ही नहीं चलता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी का मजा लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाए वही इन्सान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी की दौड़ में मुझे गिराकर भागने वालो,
तुम मुझसे जीत का एक पल छीन सकते हो,
जितने का मेरा हौंसला नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी की पाठशाला में
अनुभव ऐसा सख्त शिक्षक है,
जो परीक्षा पहले लेता है
सिखाता बाद में है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी को कभी आजमा तो सही,
एक सपना पलक पर सजा तो सही,
पाँव ऊँचाइयों के शिखर छू सके,
सोच को पंख अपने लगा तो सही !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी को प्यार करने,
और उसके लिए लालची होने के बिच
एक बहुत बारीक रेखा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोइ महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट,
पत्थर भी भगवन नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का होता है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी तुजसे हर वक्त समजौता क्यूँ किया जाए,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं की मर मर के जिया जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो,
खुद ही अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसीकी तलाश पूरी हो जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में अपने से बड़ों को
प्रणाम करना सीखिए,
क्यूंकि कहा जाता है की
प्रणाम परिणाम बदल देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में इन्सान किसी चीज की सच्ची किंमत
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना,
ये जिन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जाए,
फिर भी सैंकड़ो लोगों से पीछे ही रहेंगे,
जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जाए,
फिर भी सैंकड़ो लोगों से आगे ही होंगे,
अपनी जगह का लुत्फ़ उठाये,
आगे पीछे तो दुनिया में चलता ही रहेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में जब कुछ ऐसा हो की आपको भय लगे तो डरिये मत,
यही तो वो मौका है जब जिन्दगी आपको जिता कर साहसी बनाना चाहती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में जो चाहोगे वो हांसिल कर लोगे,
बस इतना खयाल रखना की,
मंजिल का काफ़िला कभी लोगो के
दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है,
एक वो जिससे प्यार न हो और उसके साथ रहना पड़े,
दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो
और उसके बिना रहना पड़े !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी में मंजिले तो मिल ही जाती है,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल ने चाहा हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिन्दगी हसीं है इससे प्यार करो,
है रात तो सुबह का इन्तेजार करो,
मुश्किलें तो लेती है इम्तेहान हर किसीका,
पर किस्मत से ज्यादा खुद पर ऐतबार करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिम्मेदारी स्वतंत्रता की किम्मत है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस घड़े में छोटा सा भी छेद हो जाता है उसमें पानी नहीं ठहरता,
जिस मनुष्य का आचरण बुरा है उसमें सदगुण नहीं ठहरते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस चीज का डर लगता है वही चीज करो,
डर हंमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस दुःख को आपने खुद ना सहा हो,
उस पर दूसरों को उपदेश ना दे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस पर तुम्हारा वश ना हो,
उसके लिए दुखी रहना बंध करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस मनुष्य के पास केवल पैसा है,
उस मनुष्य से ज्यादा गरीब
दुनिया में कोई नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस व्यक्ति की ये राय हो की
पैसा सब कुछ कर सकता है,
उस पर ये संदेह किया जा सकता है की
वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं है,
उसके पास पंख नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिसकी आँखों पर अहंकार का पडदा पडा हो,
उसे ना तो दूसरों के गुण दिखाई देते है और ना ही अपने अवगुण का पता चलता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जिसने अपने मन को वश में कर लिया है,
उसकी जित को देवता भी हार में नहीं बदल सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीतने वाले लाभ देखते है,
और हारने वाले दर्द !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीना है तो हंसकर जीना सिख लो यारों,
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
न खुद उदास रहो और न किसीको रहने दो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन जीना हो तो दर्पण की तरह जियो,
जिसमे स्वागत सभी का हो
लेकिन संग्रह किसीका नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन बाँसुरी की तरह है,
जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी
छेद क्यूँ न हो,
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया,
उसे जीवन जीना आ गया !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी
लोगो के दिलो में जीवित रहना,
ये जिन्दगी में किये अच्छे कर्मो की बात है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन में अगर कोई आपके किये हुए कार्य की
तारीफ़ न करे तो चिंता मत करना,
क्यूंकि आप उस दुनिया में रहते है,
जहाँ जलता तो तेल और बाती है
पर लोग कहते है की दिपक जल रहे है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से अच्छा व्यवहार करे,
कभी आप निचे आये तो सामना इन्ही लोगो से करना होगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन में कभी किसीसे आपकी तुलना मत कीजिये,
आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है,
इश्वर की प्रत्येक रचना सर्वोत्तम है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो
छोटे को कभी मत भूलना,
क्यूंकि जहा सुई का काम हो
वहाँ तलवार काम नहीं करती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन में जोखिम उठाना आवश्यक है,
जीतने पर आप नेतृत्व करते है और,
हारने पर आप दूसरों को दिशा दिखा सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन में ज्यादा रिश्तें होना जरुरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्तें है उनमे जीवन होना जरुरी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन में यह महत्वपूर्ण नहीं है की आप कितने खुश है,
लेकिन ये महत्वपूर्ण है की आपकी वजह से कितने लोग खुश है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जीवन लम्बा होने की बजाये,
महान होना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जूनून आदमी से वो करवा लेता है
जो वह नहीं कर सकता,
हौंसला आदमी से वो करवाता है
जो वह कर सकता है,
परन्तु अनुभव उससे वही करवाता है
जो वास्तव में उसे करना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जैसा हमारा आत्मविश्वास होता है,
वैसी हमारी क्षमता होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जैसे सोना अग्नि में चमकता है,
वैसे ही धैर्यवान आपदा में दमकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो आपकी बात सुनते समय इधर उधर देखे,
उस पर कभी विश्वास मत करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो आपकी ख़ामोशी से आपकी
तकलीफ का अंदाजा न कर सके,
उसके सामने तकलीफ का जुबान से
इजहार करना सिर्फ लफ्जों को जाया करना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो आपके पास है उसमे खुश रहना सीखो,
दूसरों की चीजो को ललचाई नजरो से देखना अच्छी बात नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो आपसे जलते है उनसे धृणा कभी ना करे,
क्यूंकि यही तो वो लोग है,
जो यह समजते है की आप उनसे बेहतर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो आसमान को छूने का हौंसला रखते है,
वो जमीं पे पड़ने वाले क़दमों के निशाँ नहीं गिना करते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो कहते है की कृष्ण दोस्त हुए भी
सुदामा कितने गरीब थे,
वो ये नहीं जानते की कृष्ण ह्रदय में
सुदामा राधा से भी करीब थे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी है,
और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की महेरबानी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो कुछ भी मैंने खोया,
वह मेरी नादानी है,
और जो कुछ भी मैंने पाया,
वह रब की मेहरबानी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो केवल अपना भला चाहता है वह दुर्योधन है,
जो अपनों का भला चाहता है वह युधिष्ठिर है,
और जो सबका भला चाहता है वह श्री कृष्ण है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता,
वो कितना अप्रसन्न है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो चलते हो मंजिल की और वो शिकवे नहीं किया करते,
जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो दिखाई देता है
वो हंमेशा सच नहीं होता,
कहीं धोखे में आँखे है
और कहीं आँखों के धोखे है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो बार बार की ठोकरों से नहीं चेतता,
वह अनिष्ट को आमंत्रण देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल लेता है,
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता यारों,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो लोग अपने लक्ष्य के प्रति
खुद को समर्पित करते है,
सफलता खुद चलकर
उनके पास आती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो लोग दूसरों को
आज़ादी देने से इनकार करते है,
वह खुद भी इसके योग्य नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो व्यक्ति जीवन में समय का ध्यान नहीं रखता,
उसके हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है,
वो बाकि सभी चीजों का मालिक है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो सबसे ज्यादा जानते है,
वह बर्बाद समय के लिए
सबसे ज्यादा दुखी होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हांसिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ज्ञान, वैभव और आनंद को बांटो,
वह अनेक गुना होकर वापस लौटेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को
एक रूप में देखता है,
वही सही मायने में देखता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ झूठ बोलते थे कितना,
फिर भी सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है,
जब बच्चे थे हम !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ झूठ मत बोले,
क्यूंकि एक छोटा झूठ भी
एक बड़ा अलगाव पैदा कर देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है,
यकीन न करना हर किसी पर,
क्यूंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ टूट जाते है बिखर जाते है,
कांच के घर में मुकद्दर अपने,
अजनबी तो सदा प्यार से मिलते है,
भूल जाते है तो अक्सर अपने !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ठण्ड में हाथ और
घमंड में दिमाग
काम नहीं करते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिलो की फितरत है खुद चलकर नहीं आती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तकलीफ और मोहोब्बत
दोनो इन्सान को आंसू देते है,
लेकिन फर्क इतना है की
तकलीफ कभी न कभी ख़त्म हो जाती है,
और मोहोब्बत कभी ख़त्म नहीं होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तजुर्बा है मेरा की मिटटी की पक्कड़ मजबूत होती है,
संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखे है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्यूंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता,
कुत्ते भोंकते है अपने ज़िंदा होने का एहसास दिलाने,
मगर जंगल का सन्नाटा शेर की मोजुदगी बयाँ करता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तन की खूबसूरती एक नेमत है,
पर सबसे खुबसूरत आपकी जबान है,
चाहे तो दिल जित ले और चाहे तो दिल चिर दे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ताश के पत्तो में इक्का
और जिन्दगी में सिक्का,
जब चलता है न तो दुनिया
सलाम ठोकती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तिन चीजें अधिक समय तक छिप नहीं सकती,
सूरज, चन्द्रमा और सत्य !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तिनका हूँ तो क्या हुआ,
वजूद है मेरा भी,
उड़ उड़ कर हवा का
रुख तो बताता हूँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तीव्र परिवर्तन के दौर में,
अनुभव आपका सबसे
बड़ा दुश्मन हो सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तुम कब सही थे उसे कोई याद नहीं रखता,
पर तुम कब गलत थे उसे कोई नहीं भूलता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तुम हारो या जीतो,
कोशिश मगर मत छोडो,
खुलते है दरवाजें
ख़ट खटा देने के बाद !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तेरे नसीब की बारिश
किसी और के छत पर बरस गई,
जो मिल गया उसे याद रख
जो नहीं मिला उसे भूल जा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ त्रुटी करना मानवीय है,
क्षमा करना ईश्वरीय !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तक़दीर के लिखे पर शिकवा न कर,
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ है
की रब के इरादे समझ सके !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ तक़दीर बदल जाती है
जब जिन्दगी का हो कोई मकसद,
वरना उम्र कट जाती है
तक़दीर को इल्जाम देते देते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ थोडा सा अभ्यास,
बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दरिया ने झरने से पूछा
तुझे समंदर नहीं बनना क्या ?
झरने ने बड़ी नम्रता से कहा,
बड़ा बनकर खारा हो जाने से बेहतर है
की मैं छोटा रहकर मीठा ही रहूँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दर्द कैसा भी हो आँखें नम न करो,
रात काली ही सही गम न करो,
एक सितारा बनो और जगमगाते रहो,
जिन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दर्द शिकायत की नहीं सहने की चीज है,
सहेज कर रखो इसे खुशियों का बिज है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिमाग पेराशूट के सामान है,
वह तभी सही दिशा में कार्य करता है,
जबकि वह खुला हुआ हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिल आदमी का होता है बंजारों की तरह,
ज़रा सी छाँव मिली और डेरे वहीं जमा लिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिल की आवाज से नगमे बदल जाते है,
साथ न दे तो अपने भी बदल जाते है,
पलकें भी ज़रा संभाल कर झपकना,
क्यूंकि पलकें झपकने से सपने बदल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिल बड़ा हो तो दोस्त बनते है,
और अकल बड़ी है तो दुश्मन !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिल में आने का रास्ता तो होता है जाने का नहीं,
इसलिए दिल से जो भी जाता है वो दिल तोड़कर ही जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
गर्द हटती है तो आईने भी चमक उठते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिल से चाहो तो सजा देते है लोग,
सच्चे जज्बात भी ठुकरा देते है लोग,
क्या देखेंगे दो इन्सानो का मिलन,
साथ बैठे दो परिंदों को भी उड़ा देते है लोग !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दिल्लगी कर जिन्दगी से दिल लगाकर चल,
जिन्दगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दीपक तो अंधेरे में जला करते है,
फुल तो कांटो में भी खिला करते है,
थक कर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,
हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया का उसूल है,
जब तक काम है
तब तक नाम है,
बाकी दूर से ही सलाम है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया का सबसे कठिन शब्द है वाह,
जब आप किसीके लिए एसा बोल्त्ये है,
तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,
बल्कि एक दिल भी जित लेते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया की ज्यादातर महत्त्वपूर्ण चीजें
उन लोगों द्वारा प्राप्त की गयी है,
जो कोई उम्मीद ना होने के
बावजूद अपने प्रयास में लगे रहे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया के मजदूरों एकजुट हो जाओ,
तुम्हारे पास खोने को कुछ भी नहीं है,
सिवाय अपनी जंजीरों के !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया को अक्सर वो लोग ही बदल कर जाते है,
जिन्हें दुनिया कुछ बदलने के लायक नहीं समझती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया में किसी भी व्यक्ति को
भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी
दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी कीमती क्यूँ ना हो,
पर परमात्मा ने आपको जो नींद, शांति और आनंद दिया है,
उससे कीमती चीज कोइ भी नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह,
या तो किसीके दिल में रहो या दुआओं में !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया में सब चीजें मिल जाती है,
केवल अपनी गलती नहीं मिलती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुनिया में सिर्फ दिल ही है,
जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो,
चाहे वो अपना हो या अपनों का !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुश्मन बनाने के लिए
जरुरी अहि है की
किसीसे लड़ाई की जाए,
ज़रा से कामयाब हो जाओ,
वो खैरात में मिल जायेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुसरे की भावनाओ का सम्मान करे,
हो सकता है यह आपके लिए कुछ भी ना हो,
पर उसके लिए बहुत कुछ है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दुसरे व्यक्ति के मनमाने नियमों से
आजादी ही स्वतंत्रता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दूसरों की गलतियों से सीखो,
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सिखने को
तुम्हारी आयु कम पड़ेगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दूसरों को सहयोग देना ही,
उन्हें अपना सहयोगी बनाना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दूसरों पर तो अक्सर तमाशबीन भी हँस लिया करते है,
अगर जिंदादिल हो तो कभी खुद पे भी हँस के दिखाओ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी,
बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ देश का सबसे अच्छा दिमाग,
क्लासरूम की आखरी बेच पर भी मिल सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दो तरह से चीजें देखने में छोटी नजर आती है,
एक दूर से और दूसरा गुरुर से !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दो दिन की है जिन्दगी,
इसे दो उसूलों से जियो,
रहो तो फूलो की तरह,
और बिखरो तो खुशबु की तरह !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दोस्त वो जो आपके जज्बात को समझे,
हमसफ़र वो जो आपके अहेसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो बिन कहे आपकी हर बात को समझे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दोस्ती उनसे रखो जो मुस्कुराते हो सदा,
मुस्कुराने की अदायें तुमको भी आ जायेगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दोस्ती दोस्ती होती है,
इसमें अच्छे बुरे की बात नहीं होती,
दोस्ती एहसास है दिलों का,
इसमें सच-झूठ की जगह नहीं होती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दोस्ती यकीन पर टिकी होती है,
यह दिवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है,
कभी फुरसत मिले तो पढना किताब रिश्तों की,
दोस्ती खून के रिश्तों से भी बड़ी होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ दौलत से आदमी को जो सम्मान मिलता है,
वह उसका नहीं उसकी दौलत का सम्मान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ द्रष्टि बदली जा सकती है, सृष्टि नहीं,
द्रष्टि बदले, सृष्टि बदली नजर आएगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धन अर्जित किया जाता है,
पर संस्कार में पूर्वजों की भावना जूडी होती है,
जो जन्म से ही आ जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धन को एकत्रित करना सहज है,
लेकिन संस्कार को एकत्रित करना कठिन है,
धन को तो लुटा जा सकता है,
लेकिन संस्कार समर्पण से ही आते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धन को एकत्रित करना सहज है,
लेकिन संस्कार को एकत्रित करना मुश्किल है,
धन को लुटा जा सकता है लेकिन,
लेकिन संस्कार समर्पण से ही आते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धन को हंमेशा,
जेब में रखना चाहिए दिमाग में नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धनाढ्य होने के बाद भी यदि
लालच और पैसों का मोह है,
तो उससे बड़ा गरीब
और कोई नहीं हो सकता है,
प्रत्येक व्यक्ति लाभ की
कामना करता है,
लेकिन उसका विपरीत शब्द
अर्थात भला करने से दूर भागता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धैर्य आपकी वो क़ाबलियत है,
जो आपके गुस्सा होने से पहले की
उलटी गिनती से शुरू होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धैर्य और परिश्रम से
हम वह प्राप्त कर सकते है,
जो शक्ति और शीघ्रता से
कभी नहीं कर सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धैर्य और समय,
दो सबसे शक्तिशाली योद्धा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धैर्य का दुरूपयोग रोष में बदल जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धैर्य कड़वा है लेकिन
इसका फल मीठा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धैर्य, दृढ़ता और पसीना सफलता के लिए
एक अपराजेय मिश्रण है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ धैर्यपूर्वक और समझदारी से रहे,
प्रतिहिंसक और द्वेषपूर्ण होने के लिए
जीवन बहुत छोटा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ न इतराओ इतना बुलंदियों को छूकर,
वक्त के सिकंदर पहले भी कई हुए है,
जहाँ होते थे कभी शहंशाहों के महल,
देखे है वहीं अब उनके मकबरे बने हुए है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ न कर फ़िक्र की जमाना क्या सोचेगा,
ज़माने को अपनी ही फ़िक्र से फुरसत कहाँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ न किसीके अभाव में जियो,
न किसीके प्रभाव में जियो,
ये जिन्दगी है आपकी,
आप अपने स्वभाव में जियो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ न तेरी शान कम होती,
न तेरा रुतबा घटा होता,
जो गुस्से में कहा,
वही हंसकर कहा होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नकारात्मक लोगों की संगति से बचिये,
सकारात्मक बनिये और लोगों को भी
अपने सकारात्मक विचारों से अभिभूत कीजिये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नजरअंदाज करो उन लोगों को,
जो आपके बारे में
पीठ पीछे बात करते है,
क्योंकि वे उसी जगह रहने
लायक है आपके पीछे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नदी में गिरने से कभी भी किसी की मौत नहीं होती,
मौत तो तब होती है जब उसे तैरना नहीं आता,
ठीक उसी तरह परिस्थितियाँ कभी भी
हमारे लिए समस्या नहीं बनती,
समस्या तो तब बनती है
जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नम्रता कठोरता से अधिक शक्तिशाली है,
जल चट्टान से अधिक शक्तिशाली है,
प्रेम बल से अधिक शक्तिशाली है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नसीहतें और दुआए कभी बदलती नहीं,
देने वाले लोग और तरीके बदल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नहीं और हाँ यह दो छोटे शब्द है,
लेकिन ये बोलने से पहले बहुत सोचना चाहिए,
हम जिन्दगी में बहुत सी चीजें खो देते है,
नहीं जल्दबाजी में बोलने पर,
और हाँ देर से बोलने पर !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ना किसीके अभाव में जियो ना किसीके प्रभाव में जियो,
ये जिन्दगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ना रख उम्मीद-ए-वफ़ा किसी परिंदे से,
जब पर निकल आते है तो
अपने आशियाना भी भूल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नासमझी और उतावलेपन में,
उठाये कदम, कलम और कसम,
तकलीफ ही देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नीयत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो,
उपरवाला आपको नीयत से जानता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नेत्रित्व का अर्थ है की लोग
आपकी प्रतिक्रिया देखकर
अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकें,
यदि आप नियंत्रण में है
तो वो नियंत्रण में है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ नफ़रत को हजार मौके दो की
वो प्रेम में परिवर्तित हो जाए,
लेकिन प्रेम को एक भी मौका मत दो
की वो नफरत में बदल जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पंछी अपने पाँव के
कारण जाल में फंसते है,
परन्तु मनुष्य अपनी
जुबान के कारण !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पक्के इरादे तक़दीर बदल देते है,
किस्मत मोहताज नहीं हाथों की लकीरों की !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पता नहीं कैसे पत्थर की
मूर्ति के लिए जगह बना लेते है,
घर में वो लोग जिनके घर
माता पिता के लिए स्थान नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ परिंदों को मंजिले मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
वो लोग रहते है खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ परिस्थितियों से हारे नहीं,
जमकर मुकाबला करे,
क्यूंकि तेजस्वी सूर्य को भी
अपने उदयकाल में अंधेरे से,
लड़कर उसे भगाना होता है
तभी वह प्रखर हो पाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ परेशान होता हूँ जब भी सीने से लगा लेती है,
मरहम सी लगती है माँ हर दर्द मिटा देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पलकें झुके और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
एसी नजर कहाँ से लाऊ की,
तुझे याद करूँ और तेरा दर्शन हो जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है,
किसीको प्रेम करो तो सच्चे दिल से,
क्यूंकि ये जिन्दगी फिर कहाँ मिलती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पीपल के पत्तों जैसा मत बनिए जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है,
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनिए जो पिस कर भी दूसरों की जिंदगी में रँग भर देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पूरी दुनिया जीतकर भी यदि माता-पिता का दिल नहीं जीता,
तो वह जित भी हार के समान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैर की मोच और छोटी सोच
हमें आगे बढ़ने नहीं देती,
टूटी कलम और औरों से जलन
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती,
काम का आलस और पैसों का लालच
हमें महान बनने नहीं देता,
अपना मजहब ऊँचा और गैरों का ओछा
ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसा एक बहुत ही भयावह स्वामी
लेकिन बहुत ही अच्छा सेवक है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसा किसी भी समाज के
सामर्थ्य का मापदंड है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसा जरुरी है लेकिन
ज़िन्दगी पैसों की मोहताज नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसा वो भाषा बोलता है,
जो पूरी दुनिया समझती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसे का अभाव ही सारे पापों की जड़ है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसे की कमी अवरोध नहीं है,
बल्कि योजना की कमी अवरोध है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसे ने मुझे कभी ख़ुशी नहीं दी
और कभी देगा भी नहीं,
ख़ुशी देने का इसका स्वभाव ही नहीं है,
जितना ज्यादा पाओगे उतना ज्यादा चाहोगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसे से वक़्त खरीदा जा सकता तो
मैं उस वक़्त में और पैसा कमाता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ पैसे से सब कुछ तो नहीं,
लेकिन ज्यादातर चीज़ें
खरीदी जा सकती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्यार एक ऐसी चीज है जो इंसान को गिरने नहीं देती,
और नफरत एक ऐसी चीज है जो इंसान को उठने नहीं देती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्यार कोई चीज नहीं,
जिसे महेनत से हांसिल किया जाए,
प्यार कोई मुकद्दर नहीं,
जिसे तक़दीर पे छोड़ा जाए,
प्यार एक यकीन है भरोसा है,
लेकिन यह इतना आसान नहीं,
की किसीसे भी किया जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्यार में खुद को झुका देना कोई एब नहीं,
चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की खातिर !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते है
की दुनिया से भी लड़ जाते है,
और कमजोर इतने हो जाते है की
एक इन्सान के बिना नहीं रह पाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रत्येक आत्मा स्वयं में
सर्वज्ञ और आनंदमय है,
आनंद बाहर से नहीं आता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रत्येक कार्य अपने समय पर होता है,
जैसे पौधों में फूल और फल
अपने समय पर आते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रत्येक जीव स्वतंत्र है,
कोई किसी और पर निर्भर नहीं करता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रत्येक व्यक्ति को सुबह परमात्मा दो रास्ते देता है,
उठिए और अपने मनचाहे सपने पुरे कीजिये,
या सोते रहिये और अपने मनचाहे सपने देखते रहिये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रशंसा वह हथियार है,
जिससे शत्रु भी मित्र बनाया जा सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रसन्नता और नैतिक कर्तव्य
एक दूसरे से पूरी तरह से जुड़े हुए है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रसन्नता पहले से
निर्मित कोई चीज नहीं है,
ये आप ही के कर्मों से आती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रार्थना इश्वर में कोई परिवर्तन नहीं लाती,
यह तो उस व्यक्ति को परिवर्तित करती है
जो सच्चे दिल से प्रार्थना करता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रेम चाहिए तो समर्पण खर्च करना होगा,
विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करनी होगी,
साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा,
मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती यहाँ,
एक साँस भी तब आती है जब
एक साँस छोड़ी जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ प्रेरणा आपको काम को
शुरू करने में सहायक होती है,
जबकि आदत आपको काम को
करते रहने में सहायक होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो
समझ लेना कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ फितरत, सोच और हालात में फर्क है,
वरना इन्सान कैसा भी
हो दिल का बुरा नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ फिर न सिमटेगी अगर चाहत बिखर जायेगी,
जिन्दगी जुल्फ नहीं जो संवर जायेगी,
जो ख़ुशी दे थाम लो उसका दामन,
जिन्दगी रो के नहीं हंस के गुजर जायेगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ फुल इसलिए अच्छे है
की खुशबु का पैगाम देते है,
कांटे इसलिए अच्छे है की
दामन थाम लेते है,
दोस्त इसलिए अच्छे है की
वो मुझ पर जान देते है,
और दुश्मनों को भी कैसे ख़राब कह दू
जो हर महेफिल में
मेरा नाम लेते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ फुल चुनकर एकत्रित
करने के लिए मत ठहरो,
आगे बढ़ते रहो !
तुम्हारे मार्ग में फुल
निरंतर खिलते रहेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ फूलों की तरह मुस्कुराते रहिये,
भंवरों की तरह गुनगुनाते रहिये,
चुप रहने से रिश्तें भी उदास हो जाते है,
कुछ उनकी सुनिए कुछ अपनी सुनाते रहिये,
भूल जाइए शिकवे शिकायतें की पलों को और
छोटी छोटी खुशियों के मोती लुटाते रहिये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बच्चे हमारे सबसे मूल्यवान
प्राकृतिक संसाधन है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बच्चों अच्छा बनाने का
सबसे बढ़िया तरीका,
उन्हें खुश करना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बच्चों के द्वारा नापसंद
किये जाने से बेहतर है,
बड़ों के बीच से
निकाल दिया जाना !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बड़ा वेतन और छोटी जिम्मेदारी,
शायद ही कभी एक साथ पाए जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बदला लेने के बाद,
दुश्मन को क्षमा कर देना,
कहीं अधिक आसान होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बहोत अन्दर तक तबाही मचाते है,
वो अश्क जो आँखों से गिर नहीं पाते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बात बनती है दिल से,
दिल बनता है दोस्ती से,
दोस्ती बनती है प्यार से,
प्यार बनता है परिवार से
परिवार बनता है घर से,
और घर बनता है अपनों से !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बात मतलब की हो तो
सब समझ लेते है,
पर बात का मतलब समझना
किसीको नहीं आता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बात वो करो जो सबको अच्छी लगे,
काम वो करो जो रब को अच्छा लगे,
दोस्त वो बनाओ जो गम में सिने से लगे,
पहचान वो बनाओ जो,
जाने के बाद भी लोगो को अच्छी लगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बातें झोकों के साथ हवा में,
जल्द ही फ़ैल जाती है,
जरा संभल के बोलना दोस्तों,
लौटती है तो,
रूप बदलकर आती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बारिश की एक बूंद तूफ़ान की तुलना में क्या है ?
एक विचार मन की तुलना में क्या है ?
हमारी एकता आश्चर्य से पूर्ण है,
जो तुम्हारा छोटा व्यक्तिवाद
धारण भी नहीं कर सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिंदी एक रुपये में आती है,
और ललाट पर लगाई जाती है,
पायल की किंमत हजारों रुपये में
होती है फिर भी पैर में पहनी जाती है,
इन्सान अपने कर्म से सम्मानीय होता है,
धन और दौलत से नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिखरने दो होठों पर हँसी की फुहारों को,
प्यार से बात कर लेने से कोई दौलत कम नहीं होती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिन मांगे सलाह न दे,
ऐसा करने से अक्सर लोग
उन बातों की भी क़द्र नहीं करते,
जो उनके लिए जरुरी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिना मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिना सेहत के जीवन जीवन नहीं है,
बस पीड़ा की एक स्थिति है,
मौत की छवि है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिना स्वार्थ के तो इश्वर से भी
रिश्ता नहीं रखता इन्सान,
इक्कीस रुपये के प्रसाद में
पूरी दुनिया की लालसा रखता है,
और वो भी चढ़ाएगा
काम पूरा होने के बाद !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिस्तर पर चिंताओं को ले जाना,
पीठ पर गट्ठर बाँध कर सोना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बिस्तर में न पसरे रहे,
जब तक की आप
बिस्तर में पसर पैसा न बना सकें !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बीते कल का अफ़सोस और
आने वाले कल की चिंता
दो ऐसे चोर है जो
हमारे आज की खूबसूरती चुरा लेते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बुराई इसलिए नहीं पनपती की बुरा करने वाले लोग बढ़ गए है,
बल्कि इसलिए पनपती है की सहन करने वाले लोग बढ़ गए है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बुराई इसलिए नहीं पनपती की बुराई करने वाले लोग बढ़ गए है,
बल्कि इसलिए बढती है क्यूंकि सहन करने वाले लोग बढ़ गए है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बुरी पुस्तकों का पढ़ना
जहर पीने के समान है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बुरी संगत में रहने से
अच्छा अकेले रहना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बुरी ख़बर यह है की समय उड़ता है,
अच्छी खबर यह है की आप इसके पायलट है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बुरे वह लोग नहीं जो कहते है की,
आप अपने सपनो को
हांसिल नहीं कर सकते,
बल्कि बुरी आपकी वह सोच है,
जो इस बात को सच मानने लगती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बेजान चीजों को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है,
लोग सुनते है छुप छुप कर और कहते है की दीवारों को कान होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बोल मीठे न हो तो हिचकियाँ भी नहीं आती,
कीमती मोबाइल पर घंटियाँ भी नहीं आती,
घर बड़ा हो या छोटा पर मिठास न हो तो,
इन्सान क्या चीटियाँ भी नहीं आती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बोलने से पहले लफ्ज इन्सान के गुलाम होते है,
लेकिन बोलने के बाद इन्सान
अपने लफ्ज का गुलाम हो जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते है,
परन्तु बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में हो जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बोले गए शब्द ही एसी चीज है जिसकी वजह से इंसान,
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बौद्धिक शिक्षा का
दिमाग पर असर होता है,
और गुणों पर आधारित
शिक्षा का असर आपके दिल पर होगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ब्रह्मांड में तीन चीजें है
जिन्हें नष्ट नहीं किया जा सकता,
आत्मा, जागरूकता और प्रेम !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बड़प्पन अमीरी में नहीं,
इमानदारी और सज्जनता में सन्निहित है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बड़ा आदमी वो कहलाता है,
जिससे मिलने के बाद कोइ
खुद को छोटा महसूस ना करे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बड़े ही अजीब आजकल दुनिया के झमेले है,
दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ बड़ो से बात करने का तरीका
आपकी तमीज बताता है,
और छोटों से बात करने का तरीका
आपकी परवरिश,
अपने शब्दों में ताकत डाले आवाज में नहीं,
क्यूंकि बारिश से फुल खिलते है तूफ़ान से नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भगवान का कोई धर्म नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भगवान से कुछ मांगना हो तो हंमेशा
अपनी माँ के सपने पुरे होने की दुआ मांगना,
तुम खुद ब खुद आसमान की ऊँचाइया छु लोगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भगवान् कहते है की हर बार संभाल लूँगा,
गिरो तुम चाहे जितनी भी बार,
बस गुजारिश एक ही है की
कभी मेरी नजरों से न गिरना !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भरी बरसात में उड़ के दिखा ए माहिर परिंदे,
खुले आसमान में तो तिनके भी सफ़र कर लेते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भरोसा खुदा पर है तो,
जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे,
भरोसा अगर खुद पर है तो,
खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भाई-भाई के बीच मनमुटाव
और स्वार्थ का त्याग कीजिए,
नहीं तो आपका घर
नरक बन जाएगा,
भाई के प्रति प्रेम और
त्याग की भावना अपनाइये,
घर का स्वर्ग सुरक्षित रहेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भाग्य और दूसरों को दोष क्यूँ देना,
जब सपने हमारे है तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भाग्य के दरवाजे पर
सर पीटने से बेहतर है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा करे,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भाग्यशाली वह नहीं होता जिसका भाग्य अच्छा हो,
अपितु वह होता है जो अपने भाग्य से खुश हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम,
इन्सान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भूल होना प्रकृति है,
मान लेना संस्कृति है,
और सुधार लेना प्रगति है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ भूलने वाली बातें याद है,
इसलिए जिन्दगी में विवाद है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मंजिल कितनी भी दूर क्यूँ न हो,
पर हिम्मत मत हारिये,
क्यूंकि पहाड़ों से निकली नदी ने
कभी किसीसे समुद्र का रास्ता नहीं पूछा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मंजिल दूर दिखती है पर,
पहुँचने की कोशिश करो,
मुश्किलें बहुत होती है पर
हटाने की कोशिश करो,
हौंसला कम न होने दो
उसे हांसिल करने की कोशिश करो,
उम्मीद ख़त्म न होने दो,
हकीकत में बदलने की कोशिश करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मंजिले उनको मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता, हौंसलों से उड़ान होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मंजिले बहुत है अफ़साने बहुत है,
राहे जिन्दगी में इम्तेहान आने बहुत है,
मत करो गिला उसका जो मिला नहीं,
इस दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मजाक और पैसा,
काफी सोच समझ कर उडाना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मत करना कभी भी गुरुर अपने आप पर ए इन्सान,
न जाने खुदा ने तेरे और मेरे जैसे कितने को,
मिटटी से बनाकर मिटटी में मिला दिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मत परवाह कर जो आज देते है ताना,
झुक जायेंगे ये सर जब आएगा तेरा ज़माना,
लहरें बन जाए तूफ़ान, कश्ती का काम है बहना,
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मत रख इतनी नफ़रत अपने दिल में इन्सान,
जिस दिल में नफरत होती है उसमे रब नहीं बसता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मन को छोटा मत कर
सम्मुख है आकाश,
बस छूने को चाहिए
थोडा सा विश्वास,
हर मंजिल मिल जायेगी
अगर ले मन में ठान,
क्षमता जो हम में छिपी
उसको ले पहेचान !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते,
ना मैदान जितने से मन को जीते जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मन ही मनुष्य को स्वर्ग
या नरक में बिठा देता है,
स्वर्ग या नरक में जाने की
कुंजी भगवान ने हमारे हाथ में दे रखी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मनुष्य की आशा का पेट कभी नहीं भरता,
वह तो समुद्र है जो कभी भरता ही नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मनुष्य को तब तक कुछ भी सच नहीं लगता,
जब तक वो उसका स्वयं अनुभव नहीं कर लेता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं,
बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ महंगे इतने भी न बने की
लोग तुम्हे बुला न सके,
और सस्ते इतने भी न बने की
लोग तुम्हे नचाते रहे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ महान सफलता हासिल करने वाले कभी भी
फालतू की बातो में समय व्यर्थ नहीं करते.
वे रचनात्मक तरीके से सोचते है,
और वे जानते है की उनके सोचने का स्तर ही
उनकी सफलता निर्धारित करेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ महेनत लगती है सपनो को सच बनाने में,
हौंसला लगता है बुलंदी को पाने में,
बरसों लगते है जिन्दगी बनाने में,
और जिन्दगी फिर भी कम पड जाती है,
रिश्तें निभाने में !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ माँ और पिता इसे होते है,
जिनके होने का एहसास नहीं होता,
पर न होने का बहुत होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ माँ और बीवी दोनों को हंमेशा बेपनाह प्यार ओर इज्जत दो,
एक तुम्हे इस दुनिया में लाइ है,
और दूसरी सारी दुनिया को छोड़कर तुम्हारे पास आई है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ माँ-बाप की दवाई की पर्ची अक्सर खो जाती है,
पर लोग वसीयत के कागजात बहुत संभालकर रखते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मानव के अंदर जो कुछ सर्वोत्तम है,
उसका विकास प्रशंसा तथा प्रोत्साहन के
द्वारा किया जा सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मानव जीवन को यदि शिक्षा मिल जाए तो,
उसकी किंमत हजार गुना बढ़ जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मानवता कभी उतनी सुन्दर नहीं होती,
जितना की जब वो क्षमा के लिए,
प्रार्थना करती है,
या जब किसी को क्षमा करती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मानो तो एक रूह का रिश्ता है हम सबका,
ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ माफ़ करने जैसा
पूर्ण कोई बदला नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ माला की तारीफ़ तो करते है सब,
क्योंकि मोती सबको दिखाई देते है,
तारीफ़ ऊस धागे की है साहेब,
जिसने सब को जोड़ रखा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ माफ़ी मांगने से ये साबित नहीं होता की हम गलत और दूसरा सही है,
माफ़ी का असली मतलब है की हम रिश्तें निभाने काबिलियत उससे ज्यादा रखते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मिटटी भी जमा की और खिलौने भी बनाकर देखे,
जिन्दगी कभी न मुस्कुराइ बचपन की तरह !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मित्रता का संबंध आँख
और हाथ के रिश्तें जैसा है,
हाथ को चोट लगती है तो
आँख आँसू बहाती है,
और जब आँख रोटी है
तो हाथ आँसू पोंछने लगता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मिल सके जो आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है ?
जिद तो उसकी है
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मीठा शहद बनाने वाली मधुमख्खी भी
डंक मारने से नहीं चुकती,
इसलिए सदैव होशियार रहे,
बहुत मीठा बोलने वाले भी
हनी नहीं हानि दे सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मीठी जुबान रख, न अभिमान रख,
दिल भी अच्छा रख, अच्छा ईमान रख,
तेरे आंसुओ की लोग किंमत लगायेंगे,
इसलिए कहता हूँ की चेहरे पे मुस्कान रख !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुझे अपने बैंक खाते किसी भी
उपन्यास से बेहतर लगते है,
खासकर तब जब जमा रकम
बढ़ती हुई दिखती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुझे कोई और जन्नत का पता नहीं,
क्यूंकि हम माँ के कदमो को ही जन्नत कहते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुझे जिन्दगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर इतना तो मालुम है की
छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आता है,
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुझे सफलता का
मंत्र तो नहीं पता है,
पर सभी को खुश रखने का
प्रयास ही असफलता का मंत्र है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुश्किल राहे भी आसान हो जाती है,
हर राह पर पहेचान हो जाती है,
जो लोग मुस्कुरा के करते है सामना,
किस्मत उनकी गुलाम हो जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में ही आती है,
क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलु जिन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहान होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारों,
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहाँ रंगीन है,
वर्ना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला नजर आता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उमर बिताना ही जिन्दगी नहीं होती,
खुद से भी ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्यूंकि सिर्फ दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मुस्कुराने से जिन्दगी के,
आधे दुःख दूर हो जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मेरा मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती है,
जुड़े तो पूजा और खुले तो दुआ कहलाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मेरी ऊँगली पकड़ के चलते थे,
अब मुझे रास्ता दिखाते है,
अब मुझे किस तरह से जीना है
मेरे बच्चे मुझे सिखाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मेरी औकात से बढ़कर मुझे
कुछ न देना मेरे मालिक,
क्यूंकि जरुरत से ज्यादा रौशनी भी
इन्सान को अँधा बना देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मेरी झोली में कुछ अल्फाज
अपनी दुआओं के डाल दे ए दोस्त,
क्या पता तेरे लैब हिलें और
मेरी तक़दीर संवर जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मेरी समझ से प्रशाशन का
मूल विचार यह है की
समाज को एकजुट रखा जाये,
ताकि वह विकास कर सके
और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मेरे शब्दकोष में,
असंभव शब्द नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मैं जो भी हूँ,
या होने की आशा करता हूँ,
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मैं और मेरा बस इसीने है घेरा,
आज का इन्सान बहार से समुद्र हो रहा है,
और अन्दर से खाली हो रहा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मैं सही फैंसले लेने में यकीन नहीं रखता,
बल्कि मैं फैंसले लेकर उन्हें सही साबित करता हूँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मैं हर बार आजमाता हूँ की
इश्वर है की नहीं,
पर उसने एक बात भी सबुत नहीं
माँगा की मैं इन्सान हूँ की नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मोर नाचते हुए भी रोता है,
और हंस मरते हुए भी गाता है,
ये जिन्दगी का फंडा है की
दुःख वाली रात को नींद नहीं आती
और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ मौन से जो कहा जा सकता है,
वो शब्द से नहीं और
जो दिल से दिया जा सकता है,
वो हाथों से नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यकीन और दुआ नजर नहीं आते मगर,
नामुमकिन को मुमकिन बना देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि आप अपनी उँगलियों का
उपयोग अपनी ही
गलतियों को गिनने में करते है,
तो उन्हें दुसरे के काम में ऊँगली
करने का वक्त ही नहीं मिलेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि आप सकारात्मक रवैये को
बनाना चाहते हो तो,
उच्च चरित्र वाले लोगो के साथ रहो
और सकारात्मक विचारको की किताबो को पढो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति,
इस दुनिया में कोई नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि को आप पर व्यंग करता है,
आलोचना करता है तो बुरा मत माने,
व्यंग सफल लोगो के खिलाफ
असफल लोगों का हथियार है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि कोई तुम्हे नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,
क्यूंकि लोग अक्सर अपनी हैसियत से बाहर महेंगी चीज को नजरअंदाज कर देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि तुम चाहते हो की दुसरे तुम्हारी प्रशंसा करें,
तो पहले तुम दूसरों की प्रशंसा करना सीखो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि तुम जो तुम कर रहे हो
उसमे विश्वास रखते हो तो,
किसी भी चीज को अपने
काम को रोकने मत दो,
दुनिया के ज्यादातर बेहेतरीन काम
असंभव लगने के बावजूद किये गए है,
ज़रूरी है की काम पूरा हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि तुम यह समजते हो की पीठ पीछे किसीकी
बुराई करने से लोग तुम्हे भला मान लेंगे,
इसका मतलब है की तुम्हे लोगो का मिजाज समज नहीं आया !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि परिस्थितियों पर आपकी
मजबूत पकड़ है तो,
जहर उगलने वाले भी
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पक्कड़ है तो,
जहर उगलने वाले भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि सफल होना चाहते हो,
तो पहले अपने अभिमान का,
नाश कर डालो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि हम अपने काम में लगे रहे,
तो हम जो चाहें वो कर सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यदि हम स्थायी शांति
स्थापित करना चाहते है तो,
हमें बच्चों के साथ
शुरुआत करनी होगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यह सच है की पानी में तैरने वाले ही डूबते है,
किनारे पर खड़े रहने वाले नहीं,
मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सिख पाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यह सही है की इन्सान को
गुस्सा नहीं करना चाहिए,
पर जो इन्सान अधिक गुस्सा करते है,
प्यार भी उतना ही अधिक करते है,
क्यूंकि लाल रंग खतरे का निशान है
तो प्यार की निशानी भी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यहाँ हर किसीको दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजा खोल दो तो कोई पूछने भी नहीं आएगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ या रब लिख दी तूने तक़दीर मेरी मेरे ही हाथो पर,
और मेरी तक़दीर पर मेरा ही बस नहीं चलता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ याद रखे की सबसे महान प्रेरित
करने वाला आपका विश्वास ही है.
क्योकि जिस बात पर हमें विश्वास होता है,
वही काम हम पूर्णता से कर सकते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ यूँ तो गलत नहीं होते अंदाज चेहरों के,
लेकिन लोग वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये क्या सोचेंगे ?
वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगी सुकून का
दुसरा नाम हो जायेगी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये जमीन की फितरत है की हर चीज को सोख लेती है,
वर्ना इन आँखों से गिरने वाले आंसुओ का एक अलग समुन्दर होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो क़यामत होती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये भी एक दुआ है खुदा से,
किसीका दिल न दुखे मेरी वजह से,
ए खुदा कर दे कुछ एसी इनायत मुझ पे,
की खुशियाँ ही मिले सबको मेरी वजह से !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये मायने नहीं रखता की
आप दुनिया में कैसे आये,
ये मायने रखता है की आप यहाँ है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये सच है की अपनों के साथ वक्त का पता नहीं चलता,
पर ये भी सच है की वक्त के साथ अपनों का भी पता चलता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये सोच है हम इंसानों की
की एक अकेला क्या कर सकता है,
पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही चमकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये स्वार्थ की दुनिया है
और इस स्वार्थी दुनिया में,
अच्छइयां ऐसे खो जाती है
जैसे समुन्दर में नदियाँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ये हमारा कर्तव्य है की हम अपनी
स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाए,
हमें अपने बलिदान और परिश्रम से
जो आज़ादी मिले,
हमारे अन्दर उसकी रक्षा
करने की ताकत होनी चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिनभर ईमानदारी से जीना पड़ता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रात सुबह का इन्तेजार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इन्तेजार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्यूंकि जिन्दगी वक्त का इन्तेजार नहीं करती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा की,
प्यार का असली मतलब क्या होता है ?
उन्होंने हंसकर कहा की
जहाँ मतलब होता है,
वहाँ प्यार ही कहाँ होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी
एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है,
लेकिन एक अच्छे जुते के अन्दर एक भी कंकड़ हो तो
एक अच्छी सड़क पर कुछ कदम चलना भी मुश्किल है,
अर्थात हम बहार की चुनोतियों से नहीं
बल्कि अन्दर की कमजोरियों से हार जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रिश्तें और रास्ते एक सिक्के के दो पहेलु है,
कभी रिश्ते निभाते हुए रास्ते बदल जाते है और
कभी रास्ते पर चलते हुए रिश्ते बदल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रिश्तें खून के नहीं एहसास के होते है,
अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने हो जाते है,
और एहसास न हो तो अपने भी अजनबी हो जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रिश्तें बनाना इतना आसान,
जैसे मिटटी पे मिटटी से मिटटी लिखना,
लेकिन रिश्तें निभाना उतना मुश्किल,
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रिश्तें वो नहीं जिसमे रोज बात हो,
रिश्तें वो भी नहीं जिसमे रोज साथ हो,
रिश्तें तो वो है जिसमे कितनी भी दूरियाँ हो,
लेकिन दिल में हंमेशा उनकी याद हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करे,
क्यूंकि दोनों कमाना मुश्किल है पर गवाँना आसान !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रिश्तों की मायाजाल में एक रिश्ता
निम के पेड़ जैसा रखना,
सिख वो कडवी भले ही दे
पर तकलीफ में वो ठंडी छाव तो देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रूपया कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रुपये के लिए इन्सान
गिर चुका है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रोटी कमाना कोइ बड़ी बात नहीं है,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ रोज़-रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लक्ष्य के बिना जीवन,
बिना पता लिखे लिफ़ाफ़े की तरह है,
जो किसी मुकाम पर नहीं पहुँचता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लक्ष्य पर आधे रस्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे,
क्यूंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लगन और योग्यता एक साथ मिले तो,
निश्चित ही एक अद्वितीय रचना का जन्म होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लगातार पवित्र विचार करते रहे,
बुरे संस्कारो को दबाने का एकमात्र साधन यही है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लगेगी एक दिन उनके गरूर को ठोकर,
जमीन पर जो कदम देखकर नहीं रखते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लफ्ज ही एसी चीज है जिसकी वजह से इन्सान,
या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लहू देकर तिरंगे की
बुलंदी को संवारा है,
फरिश्तें तुम वतन के हो,
तुम्हे सजदा हमारा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लालच का अंत,
या लालच में अंत,
या लालच से अंत !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लालच त्याग दो,
सुखी रहोगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लोग क्या सोचेंगे इस बात की
चिंता करने की बजाये,
क्यों ना कुछ ऐसा करने में
समय लगाएं जिसे प्राप्त करने पर,
लोग आपकी प्रशंशा करें !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो
कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लोग दूसरों की बुराई करने में जो वक्त लगाते है,
उस वक्त में खुद को बहेतर बनाने में काम करे तो,
दुनिया बदलते देर नहीं लगती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लोग न जाने क्यूँ मोहोब्बत तलाशा करते है,
मैंने तो माँ के दामन में ही प्रेम का दरिया पाया है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लोगो की कमजोरियों का पता लगाने से अच्छा है,
मनुष्य अपने दुर्गुणों और कमजोरियों का पता लगाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लोगों के लिए आप तब तक अच्छे है
जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा कर रहे है,
और आपके लिए सब लोग तब तक अच्छे है,
जब तक आप उनसे कोइ उम्मीद नहीं रखते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ लड़िये, रुठीये पर बातें बंध न कीजिये,
बातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है,
गुम होते है शब्द, बंध होती है जुबाँ,
संबंध की डोर एसे में और उलझ जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वक्त और हालत के साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वक्त फिसलता है रेत की तरह,
हम बस उसे संभालना भूल जाते है,
कुछ लोग बहुत ख़ास होते है जिन्दगी में,
हम बस उन्हें बताना भूल जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वक्त भी बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो
किस्मत को ही बदल देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वक्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है की,
गुरु सिखाकर इम्तेहान लेता है और,
वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना और पराया कोई नहीं होता,
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,
और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वाणी में सुई भले ही रखो,
पर उसमे धागा डालकर रखो,
ताकी सुई केवल छेद ही न करे,
बल्कि आपस में माला की तरह पिरोकर भी रखे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वादा भी करो और इरादा भी करो,
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना करो,
बदल देते है लोग कर्म से ही दुनिया,
तक़दीर पर भरोसा कुछ ज्यादा ना करो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ विजेता बोलते है की
मुझे कुछ करना चाहिए,
हारने वाले बोलते है की
कुछ होना चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ विज्ञान कहता है की जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठिक हो जाती है,
और ज्ञान कहता है की जीभ से लगी चोट कभी भी ठिक नहीं हो सकती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ विश्वास तो दर्पण है,
जो तोड़ो तो
पहले जैसा रूप नहीं,
जो जोड़ो तो
पहले जैसा अक्स नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वृध्ध अतीत में जीता है इसलिए निराश रहता है,
युवा भविष्य में जीता है इसलिए निराश रहता है,
बच्चा वर्तमान में जीता है इसलिए सदैव प्रसन्न रहता है,
वर्तमान में जिए और सदैव प्रसन्न रहे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वे कितने निर्धन है,
जिनके पास धैर्य नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वेद पढना आसान हो सकता है,
पर किसीकी वेदना पढना आसान नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वो कामयाबी ही क्या
जो अपनों को भुला दे,
और वो नाकामी ही क्या
जो सारी उम्र के लिए रुला दे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वो जो दूसरों को क्षमा नहीं कर सकता,
वो उस पुल को तोड़ देता है,
जिसे उसे पार करना था,
क्योंकि हर व्यक्ति को क्षमा
पाने की आवश्यकता होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वो धागा ही तो था जिसने
छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया,
और ये मोती अपनी तारीफ़ पर
इतराते रहे उम्र भर !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ वो पैसा व्यर्थ है
जो किसी काम ना आये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ व्यक्ति अपने विचारों से ही,
अनंतकाल तक जीवित रहता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ व्यस्त होना ही काफ़ी नहीं है,
व्यस्त तो चीटिया भी होती है,
सवाल यह है की
आप किस काम में व्यस्त है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शत्रु का पुत्र यदि मित्र हो,
तो उसकी रक्षा करनी चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शत्रुओं को मित्र बना कर,
क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ? ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शब्द तो दिल से निकलते है,
दिमाग से तो मतलब निकलते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शब्द पहेचान बने मेरी तो बहेतर है,
चहेरे का क्या है वो तो एक दिन चला जाएगा मेरे साथ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शरुआत करने के लिए महान होने की कोई जरुरत नहीं है,
पर महान होने के लिए शुरुआत करने की जरुरत होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शांत रहिये और मुस्कुराते रहिये,
यह काफी है आपसे जलने वालों को
और जलाने के लिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है,
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है,
शिक्षा सौन्दर्य और यौवन को परास्त कर देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शिक्षा ही स्वतंत्रता के
सुनहरे दरवाजे की कुंजी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शिष्टाचार रहित इन्सान के
शारीरिक सौंदर्य का कोई मूल्य नहीं होता है,
एसा सौंदर्य मात्र देखने की चीज रह जाती है
व्यवहार की नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ शीघ्र सोने और प्रात:काल
जल्दी उठने वाला मानव,
आरोग्यवान,भाग्यवान
और ज्ञानवान होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ श्रध्दा ज्ञान देती है,
नम्रता मान देती है,
योग्यता स्थान देती है,
तीनों मिल जाए तो
सम्मान देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ संकट के समय
हर छोटी चीज मायने रखती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ संपत्ति का सृजन गलत नहीं है,
लेकिन सिर्फ अपनी भलाई के लिए
पैसे से प्यार करना गलत है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ संस्कृति मन और आत्मा का विस्तार है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सच सुनने से न जाने क्यूँ कतराते है लोग,
सुनकर झूठी तारीफ़ खूब मुस्कुराते है लोग !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सच्चा व्यक्ति न तो नास्तिक होता है और न तो आस्तिक होता है,
बल्कि सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सच्ची ख़ुशी तभी होती है,
जब आपकी सोच, कथन और कर्म में समानता हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सज्जनों का यह लक्षण है,
की वे सदैव दया करनेवाले
और करुणाशील होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सत्य परेशान हो सकता है,
लेकिन पराजित कभी नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सपने सच हो इसके लिए,
सपने देखने जरुरी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सफलता एक एसा घटिया शिक्षक है,
जो लोगों में एसी सोच विकसित कर देता है
की वो असफल नहीं हो सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सफलता के लिए
आत्मविश्वास आवश्यक है,
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सफलता को सिर पर चढ़ने ना दे,
और असफलता को दिल में उतरने ना दे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सब खामोश है यहाँ,
कोई आवाज नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसीको,
नाराज नहीं करता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सब रोगों की एक दवाई,
हँसना सीखो मेरे भाई !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सबको गिला है की बहुत कम मिला है,
जरा सोचिये की जितना आपको मिला है
उतना कितनो को मिला है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सबर कर बन्दे,
मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सब्र कर बन्दे,
आज तुझे देखके जो हंसते है,
वो कल तुझे देखते रह जायेंगे,
त्याग दे सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए,
राम ने भी बहोत कुछ खोया श्री राम बनने के लिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सभी के साथ विनम्र रहे,
पर कुछ ही के साथ अन्तरंग हो,
और इन कुछ को अपना विश्वास
देने से पहले अच्छी तरह परख लें !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सभी चीजों के साथ धैर्यपूर्वक रहिये,
पर सबसे पहले खुद के साथ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सभी मनुष्यों में स्वतंत्रता,
बिना सामान्य ज्ञान के
बचा कर नहीं रखी जा सकती !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सभी व्यक्ति धैर्य की सराहना करते है
लेकिन कुछ ही इसको
अभ्यास में लाने को तैयार रहते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ समझदार वह व्यक्ति नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे,
समझदार वह है जो फेंकी हुई ईंट से अपना आशियाना बना ले !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ समझदारी इसी में है की,
कभी भी उस व्यक्ति पर
पूरा भरोसा मत कीजिये,
जिससे आप एक बार भी
धोखा खा चुके हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ समय अनमोल है,
क्योंकि समय ही जीवन में
एकमात्र ऐसी चीज है,
जो सीमित है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ समय कई जख्म देता है,
शायद इसलिए घडी में
फुल नहीं पर काँटे होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ समय धन से अधिक मूल्यवान है,
आप अधिक धन तो पा सकते है,
लेकिन अधिक समय कभी नहीं पा सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ समय, सेहत और संबंध,
मिलते तो मुफ्त में ही है,
मगर कीमत का पता तभी चलता है,
जब ये कहीं खो जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सरल बनो पर मुर्ख नहीं,
धीर बनो पर सुस्त नहीं,
खरे बनो पर कड़े नहीं,
योगी बनो पर रोगी नहीं,
बलवान बनो पर दुष्ट नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सर्द रातें बढ़ा देती है
सूखे पत्तो की किंमत,
वक्त वक्त की बात है,
वक्त सबका आता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सलाह देने वाले लोग होते हुए भी,
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सांप घर पे दिखाई दे तो लोग डंडो से मारते है,
और शिवलिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते है,
लोग सम्मान आपका नहीं,
आपके स्थिति और स्थान का करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सांसारिक जीवन में आप
धन के बिना खुश नहीं रह सकते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते,
लोग कहते है की मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है, सपने नहीं टुटा करते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ साथी वो नहीं होता जो जीवनभर साथ निभाये,
साथी तो वो ही है जो जीवन के कुछ पलों में भी,
जीवनभर का साथ दे जाए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सामाजिक होना मतलब
माफ़ करने वाला होना है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सार्थक और प्रभावी उपदेश सिर्फ वह है,
जो वाणी से नहीं अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सिक्के हमेशा आवाज करते है,
पर नोट खामोश रहते है,
इसलिए जब आपकी कीमत बढे
तो शांत रहिये,
क्यूंकि हैसियत का शोर मचाने का
जिम्मा आप से कम कीमत वालों का है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सिर्फ एक ही चीज़ है जो लोग
पैसा खोने से भी ज्यादा नापसंद करते है,
उस व्यक्ति को खोना जिसने उनके लिए
अपना पैसा खोया हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सिर्फ खून का रिश्ता होना ही जरूरी नहीं होता,
कुछ रिश्ते दिल के भी हुआ करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग
एक एसे चाकू की तरह है,
जिसमे सिर्फ ब्लेड है,
जो प्रयोग करने वाले के हाथ से
खून निकाल देता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सुंदर विचार जिनके साथ है,
वे कभी एकांत में नहीं है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सुख का मुख्य सिद्धांत स्वास्थ्य है,
और स्वास्थ्य का मुख्य सिद्धांत कसरत !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सुख भी बहुत है और परेशानिया भी बहुत है,
जिन्दगी में लाभ है तो हानिया भी बहुत है,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर महेरबानिया भी बहुत है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सूचना का कोई ख़ास मतलब नहीं है,
जब तक उसे अनुभव के साथ,
मिलाया न जाये !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ भी बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन ! मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सेवा से शत्रु भी मित्र हो जाता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए,
पर यह कोई नहीं सोचता की,
आज दिल जिसका दुखाया वो सोया होगा की नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सोच अगर तंग है तो जिन्दगी एक जंग है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सोचकर तोडना ताल्लुक किसीसे,
टूटकर शाख से पत्ते फिर हरे नहीं होते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ सौभाग्य साहसी से डरता है,
पर भीरु को भयभीत करता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्पर्धा से इर्ष्या उत्पन्न होती है,
और उससे ह्रदय की कोमलता
नष्ट हो जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वतंत्र होना अपनी जंजीर को
उतार देना मात्र नहीं है,
बल्कि इस तरह जीवन जीना है की
औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढे !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वतंत्रता कभी भी अत्याचारी द्वारा
स्वेच्छापूर्वक नहीं दी जाती,
बल्कि ये उत्पीड़ित व्यक्ति से
अनिवार्य रूप से मांगी जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वतंत्रता कभी भी आसानी
से नहीं जीती जाती,
लेकिन जब एक बार स्वतंत्रता
स्थापित हो जाती है तब
हमेशा टिकी रहती है,
और अन्याय को हमेशा के
लिए रोक देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वतंत्रता कभी भी दी नहीं जाती,
हमेशा जीती जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वतंत्रता कुछ नहीं,
बस बेहतर होने का
अवसर मात्र है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वतंत्रता पर उन लोगों का
निसंदेह आधिपत्य होता है,
जिनके अन्दर उसका
बचाव करने का साहस होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वतन्त्रता एक
व्यक्तिगत और एकाकी युद्ध है,
और हर व्यक्ति आज के डर से
मुकाबला करता है
ताकि कल के डर से
बचा जा सके !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वस्थ नागरिक किसी देश के लिए
सबसे बड़ी सम्पति होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वार्थ से रिश्ते बनाने की
कितनी भी कोशिश करो यह बनेगा नहीं,
और प्यार से बने रिश्तें को तोड़ने की
कितनी भी कोशिश करो यह टूटेगा नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ स्वास्थ्य परिश्रम में है,
और श्रम के अलावा वहां तक
पहुंचने का कोई दूसरा राजमार्ग नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हँसते हुए लोगो की सांगत,
इत्र की दूकान जैसी होती है,
कुछ न खरीदो तो भी,
रूह तो महका ही देती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हंमेशा उन्ही के करीब मत रहिये,
जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नहीं रहते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हम कितनी चीजों को
आसानी से छोड़ सकते है,
उसकी गणना से ही हमारी
स्वतंत्रता मापी जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हम चीजो को उस तरह से नहीं देखते,
जिस तरह से वे है,
बल्कि हम चीजो को
उस तरह से देखते है जिस तरह के हम है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हम जिन्दगी में सोचते बहुत है,
और महेसुस बहुत कम करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हम वही बनते है
जो हम बार-बार करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हम विश्वास के साथ
जिस चीज की भी उम्मीद करते है,
वो स्वयम उसको पूर्ण करने वाली,
भविष्यवाणी बन जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हम समझौता चाहते है जब हम गलत होते है,
परन्तु हम न्याय चाहते है,
जब दुसरे गलत कर रहे होते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हमारा ज्ञान हमारे अनुभव से आता है,
और हमारा अनुभव हमारी मूर्खता से !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हमारी खुशकिस्मती यह है की
हम भगवान को एक मानते है,
पर बदकिस्मती यह है की
हम भगवान की एक नहीं मानते !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हमारे आलस्य की सजा
सिर्फ हमारी असफलता नहीं है,
दूसरों की सफलता भी है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हमारे साथ प्राय: समस्या यही होती है की
हम झूठी प्रशंसा से बरबाद हो जाना पसंद करते है,
परन्तु वास्तविक आलोचना से संभल जाना नहीं !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर इंसान अपने
स्वास्थ्य या बीमारी का लेखक है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है,
पर लोग अक्सर इसे दुसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर एक जीवित प्राणी के प्रति दया रखो,
घृणा से विनाश होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का,
एक दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर किसीके लिए दुआ किया करो,
क्या पता किसीकी किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर किसीको अपने ज्ञान का अभिमान तो होता है,
मगर अपने अभिमान का ज्ञान नहीं होता !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर किसीको खुश रखना शायद हमारे वश में ना हो,
पर किसीको हमारी वजह से दुःख ना पहुंचे ये हमारे वश में है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर किसीको खुश रखना हमारे वश में न हो,
पर किसीको हमारी वजह से दुःख न पहुंचे
ये हमारे वश में है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सबेरा होता है,
लोग डर जाते है मुसीबत को देखकर,
हर मुसीबत के पीछे सच का सबेरा होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर दर्द की एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पुरे ना हो पर आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरुआत तो दो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो,
चाहे पूरा ना हो पर आवाज तो दो,
एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे,
सिर्फ एक शुरूआत तो दो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर रोज जब आप उठे, आइना देखे,
और खुद के लिए एक अच्छी मुस्कान दे,
मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर शख्स दोहराता है ये जुमला हर रोज
की मुझे झूठ से नफरत है,
मैं परेशान हूँ यह सोचकर की,
आखिर झूठ बोलता कौन है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जित आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर समय की तरह ये समय भी अच्छा है,
अगर हम जानते हो की इसका क्या करें !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है,
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है,
इसलिए सदैव बेहतर की उम्मीद करें !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हल्की फुल्की सी है जिन्दगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हार मत मानो,
हंमेशा अगला मौका ज़रूर आता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,
और जितना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हिम्मत का मतलब डर का ना होना नहीं है,
बल्कि ये सोचना है की डर से भी ज्यादा जरुरी कुछ और है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हुकूमत वो ही करता है,
जिसका दिलों पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के
सिर पर भी ताज होता है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हुनर तो सबमें होता है,
फर्क सिर्फ इतना है की
किसीका छिप जाता है तो
किसीका छप जाते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हे इश्वर मुझे इतना निचे न गिराना की
मैं पुकारू और तू सुन न पाये,
और इतना ऊपर भी न उठाना की
तू पुकारे और मैं सुन न पाऊ !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया !
एक तू ही है,
जिसने लोगो को
आपस में जोड़ कर रखा है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ है जिनके पास अपने, वो अपनों से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना, वो अपनों को तरसते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हो सके तो जिन्दगी में दो काम कभी मत करना,
झूठे इन्सान से प्रेम और सच्चे इन्सान से गेम !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ होते वक़्त गलतियाँ कष्टकारी होती है,
लेकिन सालों बाद इन्ही गलतियों के
संग्रह को हम अनुभव कहते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हौंसला कम न होगा,
तेरा तूफानों के सामने,
मेहनत को इबादत में
बदल कर तो देख,
खुद ब खुद हल होंगी
जिन्दगी की मुश्किलें,
बस ख़ामोशी को
सवालों में बदल कर तो देख !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हौंसला कम न होगा,
तेरा तूफानों के सामने,
मेहनत को इबादत में
बदल कर तो देख,
खुद ब खुद हल होगी
जिन्दगी की मुश्किलें,
बस ख़ामोशी को सवालों में
बदल कर तो देख !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हौंसले जिनके चट्टान हुआ करते है,
रास्ते उनके ही आसान हुआ करते है,
ए नादान ! न घबरा इन परेशानियों से,
ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ हज़ारों मील की यात्रा
एक कदम के साथ शुरू होती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ग़लतफ़हमी की गुंजाइश ही नहीं सच्ची मोहोब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो, कहानी डूब ही जाती है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ग़लतफ़हमीयों के सिलसिले इतने फैले है,
की हर इंट सोचती है दिवार उसीसे है !! ”

Best Life Quotes in Hindi

“ ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला,
गिनकर क्यूँ नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है !! ”

Comments

Popular posts from this blog

भगवान श्री कृष्ण के अनमोल विचार

“ आत्मा को शास्त्र नहीं काट सकते, अग्नि नहीं जला सकती, जल नहीं गाला सकता, वायु नहीं सूखा सकती ” – भगवान श्री कृष्ण “ इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है ” – भगवान श्री कृष्ण “ क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है ” – भगवान श्री कृष्ण “ जो इस लोक में अपने काम की सफलता की कामना रखते हैं वे देवताओं का पूजन करें ” – भगवान श्री कृष्ण “ जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है ” – भगवान श्री कृष्ण “ ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए. ” – भगवान श्री कृष्ण “ ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है ” – भगवान श्री कृष्ण “ तुम खुद अपने मित्र हो और खुद ही अपने शत्रु ” – भगवान श्री कृष्ण “ बुरे कर्म करने वाले, सबसे नीच व्यक्ति जो राक्षसी प्रवित्तियों से जुड़े हुए हैं, और जिनकी बुद्धि माया ने हर ली है वो मेरी पूज

Feminist Quotes in Hindi

“ सभी पुरुषों को नारीवादी होना चाहिए। अगर पुरुष महिलाओं के अधिकारों की परवाह करते हैं, तो दुनिया एक बेहतर जगह होगी। जब महिलाएं सशक्त होती हैं तो हम बेहतर होते हैं। ”-जॉन लीजेंड Feminist Quotes in Hindi “ हालाँकि हमारी बेटियों को अपने बेटों की तरह पालने की हिम्मत है, फिर भी हमने शायद ही कभी अपनी बेटियों की तरह अपनी बेटियों को उठाने की हिम्मत की हो। ” - ग्लोरिया स्टीनम। Feminist Quotes in Hindi “ हमें लैंगिक समानता के बारे में मिथक में खरीद को रोकने की आवश्यकता है। यह अभी तक एक वास्तविकता नहीं है। ”—Beyoncé Feminist Quotes in Hindi “ हमें अपनी खुद की धारणा को नए सिरे से देखना होगा कि हम खुद को कैसे देखते हैं। हमें महिलाओं के रूप में आगे बढ़ना होगा और नेतृत्व करना होगा। ”- बेयोंसे Feminist Quotes in Hindi “ हम ज्वालामुखी हैं। जब हम महिलाएं अपने अनुभव को हमारे सत्य के रूप में, मानवीय सत्य के रूप में पेश करती हैं, तो सभी मानचित्र बदल जाते हैं। नए पहाड़ हैं। "- उर्सुला के। लेगिन Feminist Quotes in Hindi “ शब्दों में शक्ति होती है। टीवी में शक्ति है। मेरी कलम में शक्ति है। ”- शोंडा राइम्